Trendingparliament winter sessionDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

क्या ऑनलाइन गेमिंग बिल के कारण BGMI और Free Fire MAX होंगे बैन? जानिए किन ऐप्स पर सरकार लगा सकती है रोक

हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लाया गया है। इससे भारत में गेमिंग सीन में बड़ा बदलाव होने वाला है। इसके बाद से सभी के मन में सवाल है कि BGMI और Free Fire MAX पर भी इसका असर पड़ेगा, या नहीं। इन दोनों

क्या Free Fire MAX और BGMI होंगे बैन?

Will BGMI & Free Fire MAX Get Banned: भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 जारी किया गया है। यह 20 अगस्त को लोकसभा में पास हुआ है। इसके आने के बाद कई सारे लोकप्रिय ऐप्स पर खतरा मंडरा रहा है और ये जल्द बैन हो सकते हैं। गेमिंग बिल होने के कारण कई लोगों के मन में सवाल है कि BGMI और Free Fire MAX पर भी इसका असर पड़ेगा, या नहीं। आइए जानते हैं कि इन गेम्स का भविष्य क्या होगा।

क्या Free Fire MAX और BGMI होंगे बैन?

भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग बिल को दो हिस्सों में बांटा गया है। ई-स्पोर्ट्स को अलग रखा गया है, वहीं रियल मनी गेम्स को अलग श्रेणी में जगह दी गई है। Free Fire MAX और BGMI ईस्पोर्ट्स वाली श्रेणी में आते हैं और स्कार द्वारा इन्हें बढ़ावा देने की बात की गई है। इन गेम्स के टूर्नामेंट देखने को मिलते हैं।

---विज्ञापन---

दूसरी श्रेणी में रियल मानी गेम्स को शामिल किया गया है। Dream 11, My 11 Circle समेत कई सारे ऐप्स इसमें आते हैं। दरअसल, इन ऐप्स में पैसों का आदान-प्रदान देखने को मिलता है। प्लेयर्स इनमें पैसे लगाते हैं और जीतने पर पैसे वापस मिलते हैं। इस तरह के ऐप्स पर नए ऑनलाइन गेमिंग बिल से असर पड़ने वाला है और यह हमेशा के लिए बैन भी हो सकती है।

---विज्ञापन---

क्यों Free Fire MAX और BGMI रहेंगे सेफ?

Free Fire MAX और BGMI ऐसे गेम्स हैं, जिसमें पैसे दांव पर लगाकर पैसे नहीं जीत सकते हैं। इन गेम्स को फ्री में खेला जा सकता है और अगर बंडल्स, गन स्किन्स समेत आयटम्स खरीदेंगे, तो यह गेम के अंदर ही रहेंगे। इन दोनों गेम में पैसा लगाकर आप पैसा नहीं कमा सकते। गेम में सिर्फ खरीदी का विकल्प है और यह किसी तरह से जुएं से जुड़ी चीज नहीं है। इसी वजह से यह दोनों ही गेम सेफ रहने वाले हैं और इनपर बैन होने का खतरा नहीं है।

किन ऐप्स पर मंडरा रहा है खतरा?

ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद काफी सारी ऐप्स पर प्रभाव पड़ने वाला है। ड्रीम 11, माय 11 सर्किल, विंजो, गेम्स 24*7, पोकरबाजी, जंगली गेम्स, हाउजैट, माय टीम इलेवन समेत कई ऐप्स पर भारत सरकार शिकंजा कसने वाली है।

ये भी पढ़ें:- My11Circle भारत में हो जाएगा बैन! ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास होने के बाद उठा सवाल


Topics: