TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

झलाना लेपर्ड रिजर्व में एंट्री दिलाने वाला अफसर हुआ सस्पेंड,प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुनेश गर्ग ने दिए कार्रवाई के आदेश

Jaipur News: जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में हुई प्राइवेट पार्टी के मामले में वन विभाग ने  रविवार को छुट्टी के दिन वन विभाग ने खास आदेश जारी कर क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय और प्रभारी वनपाल झालाना जोगिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही झालाना लेपर्ड रिजर्व के सफारी संचालकों की भूमिका की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 10, 2023 19:25
Share :

Jaipur News: जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में हुई प्राइवेट पार्टी के मामले में वन विभाग ने  रविवार को छुट्टी के दिन वन विभाग ने खास आदेश जारी कर क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय और प्रभारी वनपाल झालाना जोगिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही झालाना लेपर्ड रिजर्व के सफारी संचालकों की भूमिका की जांच शुरू कर मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई के निर्देश  दिए हैं।

नियमों को ताक पर रखकर किया गया पार्टी का आयोजन

गुरुवार को  जयपुर के लग्जरी होटल लीला पैलेस की ओर से झालाना लेपर्ड रिजर्व में वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया गया। नियमों को ताक पर रखकर पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में बनी  शिकार ओदी में खास मेहमानों के लिए चाय, नाश्ते और फ्रूट्स की व्यवस्था की गई। इसके लिए एक  किचन भी तैयार किया गया। वेटर और स्टाफ पार्टी में मेहमान नवाजी करते नजर आए। वन्य प्रेमियों के द्वारा पार्टी के वीडियो का व विरोध शुरू होने पर वन विभाग ने मामले की जांच शुरू की। इसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुनेश गर्ग ने रविवार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ ऑर्डर जारी किया।

प्रभारी की सिफारिश पर मिली थी एंट्री

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह झालाना लेपर्ड सफारी के मुख्य द्वार पर जैसे ही होटल की गाड़ियां पहुंची तो गाड़ियों में रखे अतिरिक्त सामान को देख झालाना लेपर्ड में मौजूद  महिला गार्ड ने उन्हे गेट पर ही रोक दिया था। इसके बाद होटल स्टाफ ने प्रभारी वनपाल झालाना जोगिंदर सिंह को फोन किया था, जिनकी सिफारिश के बाद महिला गार्ड ने गाड़ियों को अंदर जाने दिया।

चेकिंग दौरान भी मिल गई एंट्री

लेपर्ड रिजर्व एरिया में आम आदमी को पानी की बोतल, खाने का सामान चिप्स, कुरकुरे ले जाने की भी अनुमति नहीं है। इसके वावजूद शेफ कुक की ड्रेस में मेहमानों के लिए खाना तैयार कर सर्व कर रहे थे। झालाना लेपर्ड रिजर्व में एंट्री के वक्त पर्यटकों के साथ- साथ उनकी गाड़ियों की भी चेकिंग की जाती है।

First published on: Sep 10, 2023 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Exit mobile version