Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Teacher Day 2022 Gifts: अपने टीचर को देना चाहते हैं कोई खास तोहफा? ये है कुछ गिफ्ट्स आइडिया

Teacher Day 2022 Gifts: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher Day) मनाया जाता है। इस दिन स्टूडेंट अपने टीजर्स को अलग-अलग तरह से थैंक यू कहते हैं। कोई अपने पसंदीदा टीजर को तोहफा (Teacher Day Gifts Ideas 2022) देता है तो कोई चोकलेट्स या फिर फूल आदि देते हुए धन्यवाद करता […]

Teacher Day 2022 Gifts: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher Day) मनाया जाता है। इस दिन स्टूडेंट अपने टीजर्स को अलग-अलग तरह से थैंक यू कहते हैं। कोई अपने पसंदीदा टीजर को तोहफा (Teacher Day Gifts Ideas 2022) देता है तो कोई चोकलेट्स या फिर फूल आदि देते हुए धन्यवाद करता है। अगर आप भी अपने पसंदीदा टीचर को खास तरह का तोहफा देना चाह रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास ऑप्शन्स लेकर आए हैं। आइए आपको टीचर्स डे गिफ्ट्स आईडियाज (Teachers Day Gift Ideas) बताते हैं।

वनप्लस बुलेट वायरलेस (OnePlus Bullets Wireless)

अमेजन या वनप्लस की आधिकारिक साइट से आप OnePlus Bullets वायरलेस Z2 ईयरफोन को खरीदने सकते हैं। इस डिवाइस की कीमत 1,799 रुपये है। इसे आप सेल के दौरान सस्ते में भी खरीद सकते हैं। ये एक काफी आरामदायक ईयरफोन है जिसका यूज घंटों तक किया जा सकता है। इसकी बैटरी दमदार है जिसे सिंगल चार्जिंग के बाद लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

पर्स या बैग (Hand Bags)

आप अपने टीचर को पर्स गिफ्ट कर सकते हैं। अगर टीचर फीमेल है तो उन्हें हैंडबैग्स दे सकते हैं, ये उन्हें काफी पंसद आ सकता है। ये आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल सकता है। मेल टीचर को आप वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं।

BoAt Rockerz 330 ANC Bluetooth Neckband

BoAt का रॉकर्ज 330 एएनसी नेकबैंड भी गिफ्ट के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ब्लूटूथ v5.2 नेकबैंड एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन वाला ये डिवाइस अमेजन पर उपलब्ध है। इसके अलावा BoAt की आधिकारिक साइट पर भी सेल किया जा रहा है। आप इस डिवाइस को 1,599 रुपये में खरीद सकते है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 5 घंटे तक चलती है।

स्मार्टवॉच (Smartwatch)

आप अपने टीचर को स्मार्टवॉच या स्मार्टबैंड तोहफे में दे सकते हैं। आजकल मार्केट में कई स्मार्टवॉच या स्मार्टबैंड आते हैं जिसे कई तरह से यूज किया जा सकता है। इसके जरिए फोन पर बात की जा सकती है। इनमें कई स्पोर्ट्स शामिल होने के अलावा, फिटनेस ट्रैकिंग और हेल्थ ट्रैकिंग आदि फीचर्स शामिल होते हैं। स्मार्टवॉच या स्मार्टबैंड आपको आसानी से मार्केट में मिल सकता है। ये आपको 1000 रुपये से 3000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

स्मार्टफोन (Smartphone)

आप अपने टीचर को स्मार्टफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में 5000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भी फोन मिल जाते हैं। हालांकि, अगर आप महंगा फोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट और ऑफर्स को अप्लाई कर सस्ते में खरीद सकते हैं।

कस्टमाइज गिफ्ट (Customized Gift)

आप चाहें तो अपने टीचर को कस्टमाइज गिफ्ट्स भी दे सकते हैं। आजकल कप, फोन कवर, कीचैन आदि प्रोडक्ट्स को कस्टमाइज किया जाता है। इनमें आप अपने टीचर की तस्वीर या नाम आदि कस्टमाइज करवा सकते हैं।

ब्लूई ट्रूपोड्स 5 (Bluei Truepods 5)

ब्लूई ट्रूपोड्स 5 ईयरबड्स में कई खास फीचर्स हैं। इसकी बैटरी 300 एमएएच की है। सिंगल चार्जिंग पर ये डिवाइस 7 घंटे तक प्लेबैक का दावा करती है। वहीं, स्टैंजबाय टाइन पर इस डिवाइस की बैटरी 100 घंटे का बैकअप देती है। इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2,799 रुपये है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.