लगन लखवानु से शुरू हुई अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में, जानिए क्या करती हैं अंबानी की छोटी बहू
radhika merchant
Who Is Radhika Merchant: अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी हैं। दोनों की शादी की पहली रस्म 16 फरवरी को अंबानी परिवार के जामनगर वाले फार्म हाउस में हुई।
क्या होती है लगन लखवानु की रस्म
जामनगर का ये फॉर्म हाउस अंबानी परिवार का पैतृक घर है। गुजराती रीति रिवाज के अनुसार लगन लखवानु की इस रस्म के बाद परिवार द्वारा शादी के इनविटेशन्स भेजने की शुरुआत हो जाती है। अब अंबानी फैमिली भी लोगों को शादी के इनवाइट्स भेज सकती है।
कब होगी अनंत-राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इसी साल होने वाली है। 1 से 3 मार्च को जामनगर में ही कपल के कुछ प्री वेडिंग फंक्शन्स होंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कपल की शादी 10 से 12 जुलाई के बीच शादी के बंधन में बंधेगे।
2022 में कपल ने की थी सगाई
अनंत और राधिका ने लगभग डेढ़ साल पहले 2022 में सगाई की थी। कपल ने राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में इंगेजमेंट की थी । इसके बाद मुकेश और नीता अंबानी ने एंटीलिया में इंगेजमेंट पार्टी थ्रो की थी।
बिजनेस फैमिली से आती हैं राधिका
अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका बिजनेस फैमिली से आती हैं। उनके पिता वीरेन मर्चेंट और मुकेश अंबानी करीबी दोस्त हैं। वीरेन एनकॉर हेल्थकेयर के मालिक हैं और राधिका उनकी एकलौती बेटी हैं।
राधिका और अनंत भी एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। राधिका और ईशा बचपन के दोस्त राधिका ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
नीता अंबानी की तरह क्लासिकल डांस की शौकीन हैं राधिका
राधिका क्लासिकल डांस करती हैं। उन्होंने गुरू भावना ठक्कर से क्लासिकल डांस की शिक्षा ली है। पिछले साल ही राधिका ने NMACC में परफॉर्म किया था, जिसमें कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी।
एनकॉर हेल्थकेयर की डायरेक्टर हैं राधिका, ऐसे की करियर की शुरुआत
राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर की डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कंस्लटिंग कंपनी देसाई और दिवानजी से इंटर्नशिप की थी।
इसके बाद उन्होंने जुनियर सेल्स मैनेजर के तौर पर फेमस रियल एस्टेट कंपनी के साथ काम किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.