तेलंगाना रैली में बोले पीएम मोदी- बीआरएस को BJP के आसपास भी नहीं देंगे भटकने, ये है गारंटी
PM Narendra Modi
Telangana Assembly Election 2023 : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में चल रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर के लिए वोट डाले जाएंगे। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जबकि केसीआर एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए अपनी जनकल्याण योजनाओं के सहारे आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम के चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें : तेलंगाना में गेम चेंजर की भूमिका में नजर आ रही BJP, लोस चुनाव में मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की बढ़ती हुई ताकत का ऐहसास KCR को बहुत पहले हो गया था। लंबे समय से इस कोशिश में KCR थे कि किसी तरह बीजेपी के साथ दोस्ती कर लें। जब वे (KCR) एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी केसीआर ने यही अनुरोध किया था लेकिन भाजपा कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी कार्य नहीं कर सकती है।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी : प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सीएम केसीआर को इनकार किया है तब से बीआरएस (BRS) भी बौखलाई हुई है। अब बीआरएस मुझे गाली देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। बीआरएस यह जानती है कि मोदी कभी बीआरएस को बीजेपी के आसपास भी भटकने नहीं देंगे। ये गारंटी भी मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी।
केसीआर ने प्रदेश पर अंधविश्वास का लगा दिया ठपा : PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि संस्कृति और टेक्नोलॉजी से तेलंगाना की पहचान है, लेकिन इस प्रदेश पर केसीआर ने अंधविश्वास का ठपा लगा दिया है। जनता के पैसों से बनाया सचिवालय उन्होंने (KCR) अंधविश्वास के चलते बर्बाद कर दिया। आखिर मुख्यमंत्री की तेलंगाना को फार्महाउस क्या आवश्यकता है? अंधविश्वास के गुलाम हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, तेलंगाना को नहीं चाहिए फार्महाउस मुख्यमंत्री, गरीबों के गुनहगार हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, 3 दिसंबर को हारेंगे फार्महाउस मुख्यमंत्री।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.