TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

MP में बीजेपी सरकार आई तो ये रहेंगे बड़े चेहरे, इन नेताओं का कटेगा पत्ता

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : अगर राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार आ गई तो सरकार के बड़े चेहरे ये लोग रहेंगे।

madhya pradesh election result 2023
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है और उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। राजनीतिक पार्टियां बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए जुगाड़ में जुट गई हैं। इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों पर दांव लगाया है। ऐसे में अगर राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार आ गई तो सरकार के बड़े चेहरे ये लोग रहेंगे। आइये जानते हैं डिटेल्स में... 1. शिवराज सिंह चौहान - मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे पहला और प्रबल नाम 2. नरेंद्र सिंह तोमर- दिमनी - मोदी कैबिनेट का अहम चेहरा - मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल - मप्र के बड़े ठाकुर नेता - बीजेपी चुनाव अभियान समिति के संयोजक 3. कैलाश विजयगर्वीय- इंदौर-1 - मालवा-निमाड़ से बीजेपी का चेहरा - पार्टी के राष्ट्रीय नेता - मालवा-निमाड़ क्षेत्र से सरकार का सबसे बड़ा मंत्रालय मिल सकता है - केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के मध्य प्रदेश में सबसे भरोसेमंद नेता 4. फग्गन सिंह कुलस्ते- निवास - मुख्यमंत्री का चेहरा - पार्टी के सीनियर मोस्ट नेता - बीजेपी के सबसे बड़े आदिवासी नेता - मोदी कैबिनेट का चेहरा होने का लाभ मिलेगा 5. नरोत्तम मिश्रा- दतिया - सत्ता परिवर्तन के समय मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे - अमित शाह टीम के सदस्य - शिवराज सरकार में दूसरे नंबर के नेता रहने का लाभ मिलेगा - सरकार के संकटमोचक नेता की छवि यह भी पढ़ें : MP Elections 2023: निर्दलीय चुनाव लड़कर अपनी पार्टी को कांटे की टक्कर दे रहे बागी, लिस्ट में कई नाम शामिल News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ 6. भूपेंद्र सिंह- खुरई - बुंदेलखंड़ के कद्दावर नेता - सीएम शिवराज सिंह के सबसे अधिक भरोसे के नेता - हर चैलेंज को स्वीकार करने वाले नेता 7. प्रह्लाद पटेल- नरसिंहपुर मप्र बीजेपी का बड़ा ओबीसी चेहरा मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र के सबसे बड़े नेता मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए चला था नाम 8. गोपाल भार्गव- रहली - बुंदेलखंड का बड़ा चेहरा - 2018 में नेता प्रतिपक्ष रहे - संघ में मजबूत पकड़ - किसी के क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करने का मिलेगा लाभ 9. राकेश सिंह- जबलपुर पश्चिम - मप्र बीजेपी के रह चुके हैं प्रदेश अध्यक्ष - महाकौशल में बीजेपी का बड़ा चेहरा - 2018 में सरकार में महाकौशल का प्रतिनिधित्व कम रहने का मिलेगा लाभ - केंद्र में मजबूत पकड़ 10. उदय प्रताप सिंह- गाड़रवाड़ा - संघ और संगठन में मजबूत पकड़ - विकास करने वाले नेता की छवि यह भी पढ़ें : MP Election: 2018 का चुनाव और वर्तमान सीट व अनुमान का आंकलन; किसको कितनी मिलेगी बढ़त 11. राजेंद्र शुक्ल- रीवा विंध्य का सबसे बड़ा चेहरा सीएम शिवराज सिंह के बेहद करीबी समूचे क्षेत्र में मजबूत पकड़ विपरीत परिस्थिति को अनुकूल करने का हुनर 12. विश्वास सारंग- भोपाल नरेला - संघ और संगठन का चेहरा - राजधानी बीजेपी का बड़ा चेहरा 13. तुलसी सिलावट- सांवेर - सिंधिया के सबसे करीबी नेताओं में से एक - जनता के जमीनी नेता की छवि - बीजेपी में शामिल होने के बाद संगठन का दिल जीता 14. जयंत मलैया- दमोह - बड़े विभाग चलाने का हुनर - सरकार में रहने का लंबा अनुभव - सीएम शिवराज सिंह चैहान की पसंद 15. गोविंद सिंह राजपूत- सुरखी सिंधिया गुट का पसंदीदा चेहरा दमदार नेता की छवि 16. लाल सिंह आर्य- गोहद बीजेपी का दलित वर्ग का सबसे बड़ा चेहरा ग्वालियर-चंबल के जातिगत समीकरणों की बैलेंसिंग पार्टी में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहने का मिलेगा लाभ इनका कट सकता है पत्ता 1. महेंद्र सिंह चैहान- बमौरी सीट 2. प्रेमसिंह पटेल- बड़वानी सीट 3. ओमप्रकाश सखलेचा- जावद सीट 4. हरदीप सिंह डंग- सुवासरा सीट 5. बिसाहुलाल सिंह- अनूपपुर सीट 6. बृजेंद्र सिंह यादव- मुंगावली सीट 7. ब्रजेंद्र प्रताप सिंह- पन्ना सीट 8. इंदरसिंह परमार- शुजालपुर सीट 9. रामकिशोर कावरे - परसवाड़ा सीट से इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार सरमन नगेले का कहना है कि अगर भाजपा सरकार में आती है तो इन चेहरों को इग्नोर नहीं कर पाएगी. हालांकि, केंद्रीय मंत्रियों के सामने एक समस्या यह रहेगी कि उन्हें केंद्र या प्रदेश में किसी एक पद पर रहना होगा. ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों की प्राथमिकता केंद्र ही रहेगी.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.