कश्मीर में ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, मिला गोला-बारूद का जखीरा
Jammu Kashmir
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर शुक्रवार को ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में चार आतंकवादी सहयोगियों और साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आरोप है कि मई में आरोपियों ने कुलगाम में ग्रेनेड फेंककर 13 लोगों को घायल कर दिया था।
पुलिस पार्टी पर फेंका था ग्रेनेड
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 24 मई 2022 को मेन चौक यारीपोरा में एक पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका गया था, हालांकि ग्रेनेड अपने लक्ष्य से चूक गया और पास की भीड़ में फट गया। जिसमें 13 लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस स्टेशन यारीपोरा में एफआईआर संख्या 24/2022 दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।
आतंकवादी सहयोगियों की हुई पहचान
पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि जांच के दौरान, कुलगाम पुलिस ने सेना के साथ मिलकर आतंकवादी अपराध मामले में शामिल होने के आरोप में चार आतंकवादी सहयोगियों, साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान नासिर नबी डार पुत्र गुलाम नबी डार, मोहम्मद अब्बास डार पुत्र अब्दुल गनी डार निवासी गुंडचहल फ्रिसल, आकिब माजिद गनी पुत्र अब्दुल माजिद गनी निवासी बदरू, यारीपोरा और जाहिद अली भट पुत्र अली मोहम्मद निवासी कोकरगुंड यारीपोरा के रुप में हुई है।
आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 14 पिस्तौल राउंड और एक हथगोला सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें: हां, मैंने उसके टुकड़े-टुकड़े किए;पत्नी ने कबूली मर्डर की बात, दो साल बाद जिंदा लौटा पति
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.