TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: सवि के सामने किरण को पीटेगा बाजीराव, ईशान को होगी जलन

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सवि और बाजीराव की दोस्ती देखने के बाद ईशान को जलन होगी। ईशा ईशान को करती है और उसकी बातें सुनने के बाद ईशान भावुक हो जाता है।

image credit: social media
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हर दिन शो में दिखाए जा रहे ट्विस्ट ने दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा हुआ है। इसके लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस स्टेशन में किरण की पिटाई होगी और इंस्पेक्टर राणे सवि की तारीफ करेगा। इसके बाद ईशान पुलिस स्टेशन पहुंच जाता है और बाजीराव ईशान को ट्रोल करता है। फिर सवि और बाजीराव की दोस्ती देखने के बाद ईशान को जलन होगी। ईशा ईशान को करती है और उसकी बातें सुनने के बाद ईशान भावुक हो जाता है।   इसे भी पढ़ें: Anupamaa 10 October Update: अनुपमा को फिर लगेगा सदमा, बेटे के बाद अब हो जाएगी पति अनुज कपाड़िया की मौत!   सवि के सामने होगी किरण की पिटाई आज गुम है किसी के प्यार में एपिसोड पुलिस स्टेशन से शुरू होगा जहां बाजीराव हरिणी और सवि के सामने किरण को पीटने लगता है। इसके बाद वह उसके चोट लगे हाथ को मरोडकर पूछने लगता है कि क्या यह चोट हरिणी को मारने से लगी है। इसके जवाब में किरण कहता है कि सवि ने उसको गुंडों से पिटवाया है। ईशान पुलिस स्टेशन पहुंचत जाता है, जहां वह सवि को बाजीराव के साथ बैठे हुए देख लेता है। वहां पर किरण को मारने की घटना का जिक्र होता है। ईशान कहता है कि सवि ने शिकायत कराई है, तो बाजीराव उसे सच बता देता है। ईशान को आएगा गुस्सा इन सबके बीच में शान्तनु का फोन आ जाता है और बाजीराव उसे बता देगा कि ईशान ने किरण को पीटा। फिर बाजीराव ईशान को छोड़कर सवि को छोड़ने घर आएगा और उससे हाथ मिलाएगा। ईशान चुपचाप उसे देखता रहेगा और उसे बहुत गुस्सा आएगा। बाजीराव ईशान से कहेगा कि कानून को अपने हाथ में न ले। इसके बाद शांतनु सवि और हरिणी से कहेगा कि बाजीराव किरण के मन में डर जगाकर उसे छोड़ देगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.