मामूली कहासुनी में फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, अब दे रहा धमकी
बीजेपी को वोट देने पर महिला को दिया तीन तलाक।
Rajasthan Triple Talaq News: राजस्थान के बौंली थाने में एक महिला ने पति द्वारा तीन तलाक देने पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं महिला का आरोप है, कि उसका पति उससे मारपीट कर प्रताड़ित करता है। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि 22 नवंबर 2020 को उसका निकाह बौंली निवासी नदीम अंसारी से हुआ था। विवाह के बाद से ही पति का व्यवहार सही नहीं था, दोनो के बीच अनबन, मारपीट होती रहती थी, पति महिला के साथ रहने को भी राजी नही था।
बीते 12 दिसंबर को विवाहिता अपनी दादी सास के इंतकाल की बैठक में गई थी। वहां भी महिला के पति ने उसके साथ बदसलूकी की, और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। और तलाक देने की धमकी भी दी। फिर 13 दिसंबर उसके पति ने उसको तलाक देने के लिए फोन किया,पीडित महिला ने परेशान होकर समाज के काजी से विनती की, कि उसका पति उसे तीन तलाक देना चाहता है। वे उसे समझाएं। इस दौरान कॉन्फ्रेंस पर ही नदीम अंसारी ने उसे फोन तीन तलाक दे दिया। इस तरह से पति के तीन तलाक देने पर महिला ने परेशान होकर जयपुर के आदर्श नगर थाने में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
चाचा-ससुर करता था जबरदस्ती
विवाहिता ने बौंली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वह तीन दिन पहले जब बौंली थाना पर बयान के लिए आ रही थी, तभी उसका पति नदीम उसे रास्ते में मिला और अपने परिवार जनों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। रास्ते में विवाहिता को अभद्र गालियां भी दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। जैसे-तैसे विवाहिता थाने पहुंची। थाने में विवाहिता ने चाचा ससुर नाजिम पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया।
जबरदस्ती बच्चा छीन कर ले जाने का भी आरोप
विवाहिता ने पुलिस को बताया कि, उसके द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद से उसका पति उसे लगातार धमकी दे रहा है, कि वह तीन तलाक का मुकदमा वापस ले ले, वरना उसके साथ अच्छा नहीं होगा। विवाहिता ने अपने पति पर जबरदस्ती उसका बच्चा भी छीन कर ले जाने का भी आरोप लगाया। विवाहिता ने बयान में पुलिस को बताया कि कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। फिलहाल विवाहिता की रिपोर्ट पर बौंली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच ASI भरतलाल कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.