Delhi G-20 Summit: क्या राजधानी में वर्क फ्रॉम होम का है प्लान?, 8, 9 और 10 सितंबर के लिए खास तैयारी
Delhi G 20 Summit
G-20 Summit: जी-20 सम्मेलन को लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली में सत्तासीन आम आदम पार्टी सरकार भी बेहद सावधानी बरत रही है। आगामी 9 और 10 सितंबर होने वाले सम्मेलन को लेकर केंद्र सरकार ने कई प्लान बनाए हैं, जिससे भारत की छवि विदेश में भी अच्छी जाए।
दरअसल, जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 40 देशों के प्रतिनिधि दिल्ली आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी नजर आए, इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। साफ-सफाई के अलावा, अन्य ऐसे काम किए जा रहे हैं, जिससे विदेशी मेहमानों को कोई असावधानी नहीं हो। इस बीच इस दिनों दिल्ली के कई इलाकों में मॉल के साथ स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने की भी योजना है।
स्कूलों में हो सकती है छुट्टी
बता दें कि 9 (शनिवार) और 10 (रविवार) सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके में जी-20 के लिए सम्मेलन होना है। ऐसे में शुक्रवार यानी 8 सितंबर को तैयारी और अन्य इंतजामात के लिए पूरी दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा, क्योंकि सुबह और दोपहर के समय हजारों स्कूल बसें सड़कों पर होती हैं, जिससे जाम का खतरा रहता है। ऐसे में इस दिन जाम की वजह से विदेश में हमारी छवि खराब हो सकती है, तो इससे जी-20 में भाग लेने के लिए मेहमान भी परेशान हो सकते हैं।
वर्क फ्रॉम होम का भी विकल्प
दिल्ली सरकार के पास वर्क फ्रॉम होम का भी विकल्प मौजूद है। कहा जा रहा है कि भीड़ के मद्देनजर कुछ निजी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम के लिए बोला जा सकता है, क्योंकि इससे सड़कों पर ट्रैफिक में कमी आ सकती है। वैसी भी वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को दिल्ली में निजी ऑफिसों में अवकाश रहता है। इसके अलावा अन्य दफ्तरों में भी वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि विदेशी मेहमान 8 सितंबर को प्रगाति मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। ये सभी ली मेरिडिन,मौर्या शेरेटन, इंपीरियल, हयात, ओबेराय, द ललित, ताज पैलेस, शांग्री-ला, द लोधी, ग्रांड, ताज महल, पुलमेन, क्लेरिजेज, द लीला, जेडब्ल्यू मैरियट और आईटीसी मौर्या में ठहरेंगे।
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष 8 सितंबर को सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चढ़ाएंगे और फिर प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कनाट प्लेस, सरोजनी नगर मार्केट, जनपथ मार्केट, खान मार्केट, बंगाली मार्केट और मालचा मार्केट में विदेश मेहमान घूमने आ सकते हैं, इसलिए यहां भी तैयारी की गई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.