सीएम बघेल आज भिलाई नगर निगम को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल नगर निगम भिलाई में 68 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत के 49 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सीएम बघेल इन कार्यों में 25 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण और 43 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत के 29 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
भिलाई बीपीओ सेंटर का होगा लोकार्पण
सीएम बघेल जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें 7 करोड़ रुपए की लागत से जोन-04 शिवाजी नगर खुर्सीपार अंतर्गत निर्मित भिलाई बीपीओ सेन्टर, 2 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से नेहरू नगर में निर्मित पंडित जवाहर लाल नेहरू प्लेनेटोरियम, लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 करोड़ रुपए की लागत से भिलाई खुर्सीपार में इंडोर (मिनी) स्टेडियम भवन शामिल है। इंडोरस्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस के 3 कोर्ट, 2 नग वुडन फ्लोरिंग, कैरम रूम, 3 शतरंज बोर्ड और एक हाल बनाए गए हैं। इसी प्रकार सीएम बघेल 01 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से भिलाई नगर निगम के जोन-05 सेक्टर-06 के वार्ड क्रमांक-57, 62, 64 एवं 66 में निर्मित स्मार्ट सड़क, अतिरिक्त कक्ष, उद्यान विकास, पुलिया निर्माण, तालाब सौन्दर्यीकरण आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
भिलाई नगर निगम के कार्यों का होगा भूमिपूजन
सीएम बघेल 43 करोड़ 24 लाख रुपए के जिन 29 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें 16 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय जलागार, क्लीयर वॉटर राइजिंग मेन एवं वितरण पाइप लाइन बिछाने का कार्य, जोन-04 शिवाजी नगर खुर्सीपार जोन-02 वार्ड-45 एवं 50 में 04 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से, खुर्सीपार जोन-01 वार्ड-48, 49 एवं 42 में 02 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से, जोन-03 वार्ड-48, 49 में 02 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से सिवरलाइन बिछाने एवं चेम्बर बनाने का कार्य शामिल है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री भिलाई नगर निगम के विभिन्न वार्डों में मार्ग सीमेंटीकरण, सीवरेज लाइन, नाली निर्माण, भवन नवीनीकरण, प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
यह भी पढ़ें-भिलाई में एटीएम काटकर चुराए थे 70 लाख रुपए, पुलिस ने 1100 किमी दूर बैठे बदमाश ऐसे दबोचे
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आवास एवं पर्यावरण मंत्री एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक देवेन्द्र यादव, सभापति गिरवर बंटी साहू, नगर निगम भिलाई महापौर नीरज पाल, अंत्यावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के सदस्य विजय साहू, नगर निगम भिलाई जोन-04 के अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, एमआईसी सदस्य मीरा बंजारे विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.