Chhattisgarh: शिकारियों के घर वन विभाग का छापा, जमीन खोदकर निकाली गई तेंदुए की खाल, कई देसी हथियार भी बरामद
Chhattisgarh: एक सेल्फी जिसने उदंती सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारियों को बाघ के शिकारियों तक पंहुचाया। दरअसल ये मामला तब हाईलाइट में आया जब कुछ शिकारियों ने वन्यजीवों को मारकर बहादुरी दिखाते हुए सेल्फी ली और उसे शेयर कर दिया। सेल्फी कुछ लोगों तक पंहुची और इसकी शिकायत उड़ीसा से निकलकर उदंती सीतानदी के टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारियों को की गई। जिसपर एक्शन लेते हुए ऐन्टी पोचिंग टीम ने उड़ीसा खरियार रोड के वन अमला के साथ मिलकर उड़ीसा के कारकापानी, पाटदहरा और सुनाबेड़ा इलाके में शुक्रवार को छापा मारा।
3 तस्कर फरार
जिन 3 आरोपियों के घर पर छापेमारी कर के जमीन में गड़े तेंदुए की खाल, जिंदा जंगली सूअर, हिरण के सींग और हथियार बरामद किए गए हैं। वो फिलहाल फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश अभी जारी है। जहां नक्सली इलाका होने के कारण CRPF टीम की मदत ली गई, वहीं इस सर्चिंग में 50 कर्मचारियों की टीम भी लगी थी। इस नक्सली इलाके में हुई कार्यवाही की पुष्टी उदंती सीतानाडी अभयारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन ने की है।
मुखबिर की सूचना पर उदंती सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारियों के द्वारा 3 जून को एंटी पोटिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व और वन परिक्षेत्र खरियार ओडिशा के स्टाफ ने संयुक्त रुप से सर्च वारंट निकालकर बाघ के शिकारी बदन मांझी के घर की तलाशी ली गई। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा बदन मांझी के घर से बाघ की खाल, 4 जिंदा मोर के बच्चे, बड़ी मात्रा में तार, फंदा, तीर कमान और अन्य शिकार करने के सामान जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के घर की छापेमारी
गिरफ्तारी के बाद बदन सिंह ने पूछताछ के दौरान 5 अन्य आरोपियों की जानकारी दी, ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान बताया कि ग्राम चिखलचुंवा निवासी खगेश्वर मांझी, ग्राम पाठदरहा निवासी विद्याधर मांझी, बड़मांझी, सचिन मांझी और ग्राम भालुडोंगरी निवासी अच्युतानंद मांझी के घर पर भी वन्यप्राणियों के खाल और अन्य अवशेष हैं। जिसके बाद अन्य आरोपियों के घरों की तलाशी ली गई, जिसमें तेंदुआ का नाखुन, तेंदुआ मांस खुला, तेंदुआ का पंजा, मोर पंख, साही मुर्गी का अतड़ी, भालु का पंजा, भालु का गुप्तांग, कोटरी मांस खुला, भरमार बंदुक तीर कमान, जाली, इन सभी सामाग्री को जप्त किया।
फिहलाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें एक आरोपी विद्याधर मांझी जो छत्तीसगढ़ कुल्हाड़ी घाट के पास का रहने वाला है। अधिकारी वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के कुकरार बीट से लगे उड़ीसा वनक्षेत्र सुनाधस जलप्रपात के पास घटना स्थल का शिनाख्त करने के लिए ले गए, जहां अपराधी द्वारा खाल छुपे होने की जगह बताई गई है। वहीं एक अन्य आरोपी अच्युतानंद मांझी के मोबाइल से कोटरी, जंगली सुअर का शिकार कर कंधे मे ढोकर लाते हुए सेल्फी व फोटो मिले हैं। जिसके मदद से वन्यजीवों की जान लेने वाले आरोपी एक-एक कर के पकड़े जा रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.