TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Uber और Ola के बाद Zepto पर भी लगे भेदभाव के आरोप; iPhone और Android पर अलग-अलग प्राइस

Zepto Pricing Controversy: एक वायरल पोस्ट में Zepto पर आरोप लगाया गया है कि उनके ऐप पर iPhone और Android यूजर्स को एक ही प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग कीमतें दिखाई जा रही हैं। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

Zepto Pricing Controversy: कुछ समय पहले Uber और Ola ने आरप लगाए थे कि वे अलग-अलग स्मार्टफोन पर एक ही राइड के लिए अलग-अलग कीमत दिखा रहे थे। अब इस कैटेगरी में Zepto का नाम भी जुड़ गया है। फेमस इंस्टेंट डिलीवरी एप्लीकेशन Zepto अचानक इंटरनेट पर एक पोस्ट के जरिए वायरल हो गया है। इसका कारण यह है कि यूजर्स को एंड्रॉयड पर 20 रुपये का ऑर्डर आईफोन पर 100 रुपये में मिल रहा है! जी हां, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें इसके बारे में बताया गया है। इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने रिएक्शन दिया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

क्या है मामला?

बेंगलुरु के एक एंटरप्रेन्योर की पोस्ट सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी। इस पोस्ट में एंड्रॉइड और आईफोन डिवाइस में एक ही चीज की अलग-अलग कीमतें दिखाई गईं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हॉर्स पॉवर की को-फाउंडर विनीता सिंह ने जेप्टो के ऐप का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें से एक एंड्रॉइड पर लिया गया और दूसरा एक आईफोन से लिया गया है। इस स्क्रीनशॉट में एंड्रॉइड पर 500 ग्राम शिमला मिर्च की कीमत 21 रुपये थी जबकि iPhone पर इसी प्रोडक्ट की कीमत 107 रुपये थी! विनीता ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ज़ेप्टो, क्या इसके लिए कोई स्पष्टीकरण है?' इस पोस्ट में उन्होंने सीधे जेप्टो के फाउंडर को टैग किया और एक्सप्लेनेशन की मांग की।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के बीच के इस अंतर पर एक बहस छिड़ गई है। इस पर यूजर्स ने निराशा और गुस्सा दिखाया है। इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कहा कि यह ऐप्पल टैक्स है। वे इन-ऐप खरीदारी पर विक्रेताओं से 35% तक शुल्क लेते हैं। लेकिन ये शुल्क केवल डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पर लागू होते हैं। एक यूजर ने सवाल किया कि क्या दोनों स्क्रीनशॉट एक ही अकाउंट से लिए गए थे? कीमत एक जैसी दिखती है; केवल डिस्काउंट अलग होते हैं। वहीं कुछ लोगों ने हाई-एंड एंड्रॉइड डिवाइस के साथ समस्याओं को भी उजागर किया। एक यूजर ने कहा कि केवल iPhone ही नहीं, सैमसंग S24 अल्ट्रा जैसे हाई बजट वाले फोन भी अधिक कीमत दिखाते हैं। यह भी पढ़ें - 700 करोड़ रेवेन्यू, टॉप ऑडियो ब्रांड्स में शुमार…गुप्ता भाइयों ने Boult को कैसे दिलाई सफलता? जानें पूरी कहानी


Topics:

---विज्ञापन---