Madhya Pradesh Viral Video: मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को राज्यपाल के सामने बोलते देखा जा सकता है। इस दौरान महिला ने अपना चेहरा घूंघट से ढक रखा था। जब महिला को घूंघट हटाने के लिए कहा गया तो उसका जवाब सुन वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट गई। इसका वीडियो सामने आया है।
'घूंघट ऊपर कर लो'
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल पन्ना पहुंचे थे। यहां आयोजित कार्यक्रम में एक महिला को मंच से अपनी बात रखने का मौका मिला। महिला का नाम सिया बाई बताया जा रहा है। मंच पर पहुंची महिला के चेहरे पर घूंघट था। महिला ने जब राज्यपाल के सामने अपनी बात रखनी शुरू की तो एक महिला ने कहा कि घूंघट ऊपर कर लो।
'मैं घूंघट ऊपर नहीं करुंगी'
महिला ने कहा कि मैं घूंघट ऊपर नहीं कर पाऊंगी , सामने मेरे जेठ जी बैठे हैं। महिला ने जिस सहजता से माइक पर ही अपनी बात कही, उसे सुन वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मंच से बोलने के लिए कई लोगों को बुलाया गया लेकिन सिया बाई की खूब चर्चा हो रही है।
जब राज्यपाल बोलने के लिए मंच पर पहुंचे तो उन्होंने सिया बाई की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सिया बाई ने सरकार की योजनाओं को गिनाया, वह काबिले तारीफ है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी सिया बाई की तारीफ की।
यह भी पढ़ें : दो दिन पहले पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, अब पिकनिक स्पॉट बना अटल ब्रिज! तस्वीरें देख भड़के लोग
सिया बाई ने बताया कि उनके पास घर नहीं था, कच्चे घर में रहना पड़ता था, रिश्तेदारों को भी नहीं बुला पाते थे, लेकिन केंद्र सरकार की योजना के तहत उन्हें घर मिला। सिया बाई ने नरेंद्र मोदी सरकार के लिए जयकारा लगाया। महिला ने जयकार लगाकर अपनी बात को खत्म किया लेकिन इस दौरान महिला ने अपना घूंघट नहीं हटाया।