क्या है नवंबर में मनाया जाने वाला Movember कैंपेन? कैंसर रोकथाम में कैसे है मददगार
What is Movember campaign celebrated in November: जैसे ही नवंबर शुरू होता है, मोवेंबर कैंपेन शुरू हो जाता है। ये कैंपेन पुरुषों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 2003 में शुरू किया गया था। इसे ग्लोबल कैंपन माना जाता है, जिसका उद्देश्य प्रोस्टेट कैंसर, टेस्टिकुलर कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम जैसी गंभीर स्वास्थ्य चिंताओं से निपटना है। मोवेंबर दो शब्दों मुश्टैग यानी मूंछ और नवंबर को मिलाकर बनाया गया है।
इस कैंपेन के जरिए पुरुष पूरे नवंबर मूंछ और दाढ़ी के बाल नहीं कटवाते हैं। इससे बचने वाले पैसे बचे हुए पैसे को 'मैथ्यू हिल फाउंडेशन' नाम की संस्था को दान कर देते हैं। आगे ये संस्था जमा पैसों को उन दूसरे संस्थाओं तक पहुंचाती है, जो कैंसर से बचाव, इलाज या फिर रिसर्च और जागरूकता के लिए काम करतीं हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैंपेन को ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया गया था, जो धीरे-धीरे ग्लोबल स्तर तक पहुंच गई। ये कैंपेन अब 20 देशों तक फैल गई है। इस कैंपेन के जरिए पुरुषों के गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों के लिए जागरूकता और धन जुटाया जाता है। दरअसल, प्रोस्टेट और टेस्टिकुलर कैंसर पुरुषों में होना आम है। इसके खिलाफ जागरूकता के लिए ये कैंपेन शुरू किया गया था। मेडिकल स्पेशलिस्ट्स के मुताबिक, प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है, जिसका शीघ्र पता लगाना सफल उपचार किया जा सकता है। वहीं, टेस्टिकुलर कैंसर कम उम्र में पुरुषों को प्रभावित कर सकता है।
आखिर कैसे शुरू हुआ ये कैंपेन?
2007 के आखिर में अमेरिका में रहने वाले मैथ्यू हिल की कैंसर से मौत हो गई थी। मैथ्यू के आठ बच्चे थे। उन्होंने अपने पिता की मौत के बाद कैंसर से जूझ रहे लोगों की मदद करने की सोची और फिर इस कैंपेन की शुरुआत हुई। तो आप भी इस नवंबर, मोवेंबर कैंपेन में शामिल हों, अपनी मूछें बढ़ाएं और पुरुषों के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करें, उनसे बातचीत करें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.