Viral Video: इंडिया में ऐसा कौन सा शख्स है जो जुगाड़ पर न चलता हो। ऐसे ही एक गांव के लोगों ने जमीन से पानी निकालने का ऐसा जुगाड़ बनाया की पानी निकालने के साथ वह बिजली भी बनाने लगे। सोशल मीडिया पर यह एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस Viral Video में गाय एक लकड़ी की गाड़ी पर चढ़कर उसे चला रहीं हैं।
पूरी लकड़ी की इस मशीन में बड़ी सी चैन, पहिए का इस्तेमाल किया गया है। Viral Video में सामान्य से दिखने वाली इस लकड़ी की बैल गाड़ी को चैन व लोहे की रॉड से जोड़ा गया है। जैसे-जैसे गाय इस पर चलती है इससे जुड़े पार्ट्स की मदद से जमीन से पानी ऊपर आता है।
Viral Video को लोग बेहद पसंद कर रहें हैं। आईएएस अधिकारी अवनिश शरण ने इसे वीडियो को ट्वीट किया है। उन्हाेंंने इसका कैप्शन लिखा है RURAL INDIA Innovation. It’s Amazing!! अभी तक 2300 लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं। 190 लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं और तकरीबन 1.3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। कमेंट करने वाले लोग इन गांव वालों व किसानों की तारीफ कर रहें हैं।