Viral Video: लोकल ट्रेन मुंबई की लाइफ लाइन हैं। इन ट्रेनों में खचाखच भरी भीड़ और इनके लेट होने के किस्से आम हैं। अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेनें लेट होने पर एक ऑटो चालक सवारियों को लेने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंच गया।
यह वीडियो मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन की है। इस Viral Video में एक ऑटो चालक प्लेटफार्म पर ऑटो दौड़ाता दिख रहा है। जिसे कुछ आरपीएफ वाले रोकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल, यह ऑटो चालक सवारियों को बैठाने के मकसद से प्लेटफार्म तक पहुंचा था। लेकिन रेलवे पुलिस के लगे सीसीटीवी से इसे देख लिया और धर लिया।
Viral Video सामने आने के बाद रेलवे पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई की और ऑटो चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर कमेंट कर रहें हैं। कोई ट्रेनों की लेट लतीफी का मजाक बना रहें हैं तो कोई इस पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही बता रहें हैं।