Viral video: ये शख्स सैलून गया था कटिंग करवाने, घर आकर आएने में देखा तो हका-बका रह गया
सोशल मीडिया पर फनी वीडियो खूब वायरल होते हैं। लोग गजब-गजब कंटेंट क्रिएट करते हैं। एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स सिर पर पगड़ी पहनकर सैलून चला जाता है और मजे में नाई से कहता है कि कटिंग कर दो। फिर नाई जैसे ही उसकी पगड़ी हटाता है वो भड़क जाता है। देखते ही देखते वो शख्स को पीटने लगता है और सैलून से भगा देता है। बगल में बैठा शख्स इस दौरान अपनी हंसी को नहीं रोक पाता है।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दो शख्स सैलून में जाते हैं। एक शख्स ने अपने सिर पर पगड़ी टाइप का कुछ पहन रखा है। दोनों अगल-बगल कुर्सी पर बैठ जाते हैं। पगड़ी वाला शख्स नाई से कटिंग के लिए अनुरोध करता है. नाई जैसे ही उसके पास जाता है वो हैरान रह जाता है। क्योंकि शख्स के सिर पर बाल ही नहीं थे। पगड़ी हटाते ही नाई को गु्स्सा चढ़ जाता है और वो उसकी पीटने लगता है। वीडियो अब पूरी तरह से वायरल है।
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के लिए अपनी हंसी को रोक पाना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। फनी वीडियो को sakhtlogg नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘गजब टोपीबाज आदमी हो भाई।’ इस वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.