Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर रोज कई मजेदार वीडियोज वायरल होते हैं। जिसे देख लोग कभी-कभी अपनी हंसी तक कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। वहीं ऐसे वीडियोज को देखकर लोगों का दिन बन जाता है। एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है। आलम ये है कि इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स गाय के तबेले में खड़ा है और वो ऐसा काम कर रहा है जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, शख्स वहां पर खड़ी गाय को पीटते हुए नजर आ रहा है। शख्स के पीटने पर गाय काफी बेचैन होकर इधर-उधर भाग रही है। वीडियो में गाय को मार खाते देख आपको भी अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन उसके बाद जो होता है उसे देख आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। बता दें, गाय को मार खाते देख वहां पर मौजूद बछेड़े को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और वो शख्स को ऐसा मारा कि वो कभी नहीं सोत सकता।
ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आया है और जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें, वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @TheFigen नाम के हैंडल से साझा किया गया है।