Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां हजारों की संख्या में वीडियोज अपलोड की जाती है। जिसमें कई वीडियो तो जानवरों की भी होती हैं। जिसे लोगों का खूब प्यार मिलता है। इन वीडियो की खासियत तो ये होती है कि उसको देख कर लोगों के चहरों पर मुस्कान आ जाती है। साथ ही वीडियो लोगों का दिन बना देती है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें गिलहरी एक अजीबोगरीब हरकत करते नजर आ रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक काफी क्यूट गिलहरी नजर आ रही है। जो लोगों को भी बेहद पसंद आ रही है। लेकिन वीडियो में गिलहरी जैसी हरकत कर रही है उसे देख लोग हैरान है। दरअसल, वीडियो में गिलहरी काफी गुस्से में नजर आ रही है। लेकिन उसे किस बात का गुस्सा है ये पता नहीं चल पा रहा है। गुस्से में गिलहरी काफी चीखती हुई नजर आ रही है और उसे देख ऐसा लग रहा है कि उसे किसी को देख काफी गुस्सा आ रहा है।
इस वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम से शेयर किया गया है। जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है कि 'गिलहरी एक पक्षी को डराने की कोशिश कर रही है।' अभी तक इस वीडियो को 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा लाइक मिला है। वहीं यूजर्स ने इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट भी किए हैं।