Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी हटकर है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
वायरल हो रहा ये वीडियो एक छोटी बच्ची का है। जिसमें वो मेले में घूमते हुए एक झूले पर बैठी है। वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि बच्ची के साथ उसकी दोस्तें भी हैं जो उसके साथ घूमने गई हुई है। झूले पर बैठते ही जैसे ही झूला चालू होता है वो पहले तो घबरा जाती है। घबराते हुए वो ऐसी अजीबोगरीब शक्ल बनाती है जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी। बच्ची डरते-डरते बीच-बीच में हंसती भी है, लेकिन उसके डर के आगे उसकी हंसी छिप जाती है।
बच्ची की वायरल वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसे कैप्शन दिया गया है, "2020 से हर दिन हमारा जीवन।" वीडियो के साथ-साथ इस कैप्शन ने भी नेटीजेंस का बहुत ध्यान आकर्षित किया और क्लिप को 8 मिलियन से भी अधिक बार देखा चुका है। साथ ही इस वीडियो को काफी ज्यादा वायरल किया जा रहा है।