Viral Video: जीवन में लगातार प्रयास करते रहना ही सफलता का मूल मंत्र है। प्रयास करने के दौरान कई बार हमें असफलता, अड़चनें और कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। लेकिन हो सकता है सफलता आपसे दो कदम ही दूर हो। सफलता मात्र एक दिन का प्रयास नहीं, बल्कि यह लगातार प्रयासों का समग्र परिणाम होती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है।
Viral Video में एक इंसान बार-बार सीढ़ियों पर चढ़ता है और फिर नीचे गिर जाता है। बार-बार नीचे गिरने के बाद भी वह हिम्मत नहीं हारता। बल्कि वह फिर उठ सीढ़ियां चढ़ता है। इस गिरने के क्रम में बार-बार उसे ऐसा लगता है कि वह बस शिखर से एक सीढ़ी पीछे है। लेकिन शिखर तक पहुंचने से पहले वह फिर गिर जाता है।
Viral Video के अंत में आखिरकार वह शिखर पर सबसे ऊंची सीढ़ी तक पहुंच जाता है। इस वीड़ियो से असफलता से निराश नहीं होकर लगातार अपनी मंजिल के लिए प्रयास करने की शिक्षा मिलती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग बेहद पसंद कर रहें हैं। कुछ घंटों में ही अब तक इसे करीब 20.2 मिलियन लोग देख चुके हैं। वहीं, 99.9k लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं। 10.6k लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं। कमेंट में लोग हमेशा सकारात्मक बने रहने और लगातार प्रयास करने की बात कर रहें हैं।