TrendingHolika Dahan 2025Holi 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

‘मेरी गाड़ी रुकनी नहीं चाहिए, बता दे रहा हूं’, सड़क पर जाम देखते ही भड़के SSP, वीडियो वायरल

Moradabad SSP Viral Video: मुरादाबाद एसएसपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अतिक्रमण देख आगबबूला होते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर सीओ को फटकार लगाते SSP का वीडियो वायरल है।

मुरादाबाद एसएसपी जाम में फंस गए तो ने सीओ को फटकार लगा दी
मुरादाबाद एसएसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को फटकार लगाते दिखाई दे रहे हैं। दुकान के बाहर अतिक्रमण पर  एसएसपी का पारा चढ़ गया और उन्होंने दुकादारों के साथ ही वकीलों और पुलिसकर्मियों को भी फटकार दिया। उन्होंने कहा कि बार-बार कहे जाने के बाद भी लोगों को समझ नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि एसएसपी कचहरी परिसर रोड में वकीलों के चेंबर के सामने जाम में फंस गए। इससे उनका पारा चढ़ गया, वह कार से उतरे और अधिवक्ताओं को फटकारना शरू कर दिया। वह वकीलों को हिदायत देते नजर आए कि सड़क से साइन बोर्ड और वाहन हटा लिया जाए। इसके बाद एसएसपी की नजर सीओ पर पड़ी तो उन्हें भी फटकार दिया। सीओ को फटकारते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा कि मेरी गाड़ी रुकनी नहीं चाहिए, बता दे रहा हूं। अब ये बात कुछ लोगों को खटक गई। सोशल मीडिया पर एसएसपी के इस बयान पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक X यूजर ने लिखा कि अच्छा, जब खुद जाम में फंसे तो नियम कानून याद आ गया। शहर में जाम लगा रहता है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक ने लिखा कि कैसे खुद के लिए विशेषाधिकार मांग रहे हैं कि मेरी गाड़ी रुकनी नहीं चाहिए, चाहे जनता पूरे दिन जाम में फंसी रहे। एक अन्य ने लिखा कि क्या गलत कहा है? बिल्कुल सही है। आम आदमी जाम में फंसकर भले ही मर जाए लेकिन साहब का काफिला धड़धड़ाते हुए हर हाल में निकलना चाहिए। यह भी पढ़ें : वकील के आगे पस्त हुआ ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सवाल सुन खुजलाने लगा सिर; देखिए वीडियो एक ने लिखा कि बिल्कुल भी नहीं रुकनी चाहिए क्योंकि ये एसएसपी हैं, मजाक बना दिया है लोंगो ने, जबरजस्ती जाम लगा देते हैं जब मालूम है कि एसएसपी साहब आ रहे हैं। एक ने लिखा कि सही तो कह रहे हैं, अब UPSC पास करके आए हैं इतना भी नहीं करेंगे क्या? एक अन्य ने लिखा कि सही कर रहे हैं साहब, व्यापारियों के अतिक्रमण से हर सड़क 10 फुट की बची है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.