Couple Dance Viral Video : अश्लील डांस कर कई लोग सोशल मीडिया पर फेमस हो चुके हैं। अश्लील डांस के वीडियो की भरमार है। कई तो ऐसे हैं जो सार्वजनिक जगहों पर ऐसे डांस कर वीडियो रिकॉर्ड कर देते हैं, जिन्हें किसी तरह से सभ्य नहीं कहा जा सकता। कई लोगों का कहना होता है कि लोग सिंपल और साधारण डांस के वीडियो पसंद नहीं करते, इसलिए अश्लीता करनी पड़ती है लेकिन ऐसा नहीं है। एक कपल के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।
वीडियो में कपल किसी फक्शन में डांस कर रहा है। 'तुमसे मिले दिल में उठा दर्द जरा सा' गाने पर कपल के डांस को कई लोग दूर खड़े होकर देख रहे हैं। कपल के डांस को देखकर लोगों का कहना है कि इसे कहते हैं मर्यादा में रहकर एन्जॉय करना। कपल के डांस को देखने के बाद वहां मौजूद कई लोगों ने पैसों की बारिश कर दी।
लाखों लोग देख चुके हैं ये वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। अधिकतर लोगों ने कपल के डांस की तारीफ की है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि किसी के ऊपर नोट उड़ाए जाने से भी मर्यादा भंग होती है। वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
एक ने लिखा कि मर्यादा, माहौल और अपनी सोच पर निर्भर करता है, इसमें वातावरण की अहम भूमिका होती है। वातावरण का मतलब परिवार, रिश्तेदार, दोस्त और वह समाज है, जिसके साथ उठना-बैठना होता है। एक ने लिखा कि सोशल मीडिया पर मैंने पहला ऐसा वीडियो देखा जो बेहद क्यूट लग रहा है। एक ने लिखा कि मुझे इन दोनों का डांस बेहद प्यारा लगा।
यह भी पढ़ें : वाटरफॉल में नहा रहे लोगों के कपड़े लेकर भागे पुलिसवाले, जानें क्या है पूरा माजरा
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि डांस के दौरान किसी पर पैसे उड़ाना, एक घटिया काम है। पैसे उड़ाने वाले लोगों को मर्यादा सिखाए जाने की जरूरत है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे नहीं लगता कि डांस करने वालों पर नोट उड़ाना कोई मर्यादा का काम है। एक सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि इंटरनेट पर फैली अश्लीलता के बीच इस तरह के साधारण डांस को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है।