Viral Video: इंटरनेट पर अब लोगों की एक नई क्रश बन गई है जो न तो एक्ट्रेस है और न ही मॉडल, बल्कि एक स्कूल टीचर है, जिसकी पहचान अनुष्का चौधरी के रूप में हुई है। चौधरी का छात्रों के साथ एक लोकप्रिय भोजपुरी गाने 'Ka Karihe Bhaiya Ka Karihe' पर डांस करने का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और नेटिजन्स को यह बहुत प्यारा लग रहा है।
क्या हो रहा है वीडियो में?
वीडियो में, टीचर अनुष्का चौधरी को छात्रों के साथ आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। वे गाने की धुन पर थिरक रहे हैं। एक ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'काश हमारे समय पर भी ऐसी मैम होती' दूसरे ने लिखा, 'बहुत अच्छा...पढ़ाई के साथ मनोरंजन भी... अच्छा किया मैम।'
टीचर के अलावा अनुष्का का ये भी है शौक
अनुष्का एक टीचर होने के साथ-साथ एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं और अक्सर वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपने छात्रों के साथ आनंद लेते हुए कई वीडियो अपलोड किए हैं और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को वे सभी बहुत प्यारे लगे हैं। खूबसूरत बच्चे अपने उत्साह और क्यूटनेस से वीडियो की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
हालांकि, कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ता शिक्षक के स्कूल में डांस करने से बहुत खुश नहीं थे और उन्होंने स्कूल में छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता जताई। एक यूजर ने कमेंट किया, 'बच्चों के भविष्य खतरे में है।'