Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर पाकिस्तान के फनी वीडियो वायरल होते हैं। इस बार पाकिस्तान कुकिंग शो 'The Kitchen Master' का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उस समय जजों के होश उड़ गए जब एक कंटेस्टेंट घर से खाना बनाकर लाने की बजाए घर के पास की मशहूर रेस्टोरेंट से बिरयानी लेकर पहुंच गई।
कंटेस्टेंट बोली खाना बनाकर लाने के लिए किसी ने नहीं कहा था
वीडियो में जब कंटेस्टेंट से पूछा गया की उसने ऐसा क्यों किया तो उसका जजों को जवाब था कि उसे खाना बनाकर लाने के बारे में किसी ने नहीं बताया था। कंटेस्टेंट और जजों के बीच बहस हो गई। जज उसे जाने के लिए कह रहे थे जबकि कंटेस्टेंट का जवाब था कि वह उनसे मिलने के लिए कई घंटों से लाइन में खड़ी है। उसने घर से सेट तक आने में काफी समय बर्बाद कर दिया।
वीडियो पर 1 मिलियन व्यू और 7.6k लोग कर चुके लाइक
यह वीडियो नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स बार-बार वीडियो को देख व शेय कर रहे हैं। वीडियो में बहस के बाद एक जज उठकर चली जाती है। वीडियो पर अभी तक 1 मिलियन से अधिक व्यू हो चुके हैं। वीडियो को 7.6k लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट में लोग जजों ने आगे क्या निर्णय लिया यह पूछ रहे हैं।