Watch Video: ट्रैक्टर को बना दिया बस, देसी जुगाड़ देख इंजीनियर भी हैरान
Viral Video: जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई तोड़ नहीं है। जो काम इंजीनियर, डॉक्टर नहीं कर पाते उस काम को भारत के लोग देसी जुगाड़ से पूरा कर देते हैं। एक बार फिर लोगों ने कुछ ऐसा किया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। आपने ट्रेक्टर तो देखा ही होगा हां, हां... वही ट्रैकर जिसे किसान खेतों में खेत की जुताई के लिए इस्तेमाल करते हैं। ट्रैक्टर का इस्तेमाल किसी सामान, जैसे बालू, गिट्टी समेत कई अन्य कार्यों के लिए किया जाता है। हम कह सकते हैं कि ट्रैक्टर एक सवारी गाड़ी नहीं है लेकिन कुछ लोगों ने अपने देसी जुगाड़ से ऐसा कर दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया। देसी जुगाड़ को देख इंजिनियर भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ट्रैक्टर को बस बना दिया गया है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेक्टर की ट्रॉली को बिल्कुल बस की शेप में बदल दिया गया है और उसमें लोग सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीछे से देखने के बाद ये बिलकुल भी पता नहीं चल रहा है कि यह एक ट्रैक्टर की ट्रॉली है। लोगों के इस शानदार कारीगरी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ेंः Watch Video: 319 कांच के गिलास सिर पर रख ठुमके लगाने लगा शख्स, बना रिकॉर्ड
Viral Video: ट्रैक्टर बना बस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को memesone_2 इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर की ट्रॉली को बिलकुल बस की तरह बनाया गया है और आगे इंजन लगी हुई है।
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ''न्यू व्हीकल बसएक्टर, दूसरे ने लिखा, इंडिया में हर चीज का समाधान होता है। एक अन्य यूजर ने इस व्हीकल का नाम बुग्गी रोडवेज बताया।''
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.