TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: टाइगर को कुत्ते की तरह चेन से बांधकर सड़क पर घूमता दिखा शख्स, ऑटो पर करने वाला था अटैक

Viral Video Chained Tiger on Road: वीडियो में एक आदमी को भीड़-भाड़ वाली सड़क पर जंजीर से बंधे बाघ के साथ देखा जा सकता है। 

Viral Video: man seen roaming on the road with Chained Tiger about to attack auto
Viral Video Chained Tiger on Road: आपने लोगों को पालतू कुत्तों को चेन से बांधकर सड़क पर घुमाते देखा होगा, लेकिन जब एक टाइगर इस तरह दिखे तो चौंकना लाजिमी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स टाइगर को चेन से बांधकर घुमाता दिख रहा है। रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में एक आदमी को भीड़-भाड़ वाली सड़क पर जंजीर से बंधे बाघ के साथ देखा जा सकता है।

ऑटो पर अटैक की कोशिश

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स टाइगर को सड़क पर लेकर निकलता है। हालांकि ये किस शहर का है, पता नहीं चल पाया है, लेकिन शहर भारत में कहीं का दिखता है। वीडियो में दिखता है कि वहां से एक ऑटो निकलने लगता है, जिसकी आवाज सुनकर टाइगर उस पर अटैक करने की कोशिश करता है। हालांकि ऑटो तेज गति से आगे निकल जाता है। हालांकि शख्स उसे चेन से पकड़कर खींच लेता है। शख्स के इस काम पर सोशल मीडिया यूजर बंट गए हैं। जहां वीडियो को काफी संख्या में देखा गया है, वहीं नेटिजंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इसे आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें: हेयरी आर्मपिट भी बना सकते हैं करोड़पति; हर महीने 8 लाख कमा रही एक महिला है सबूत

सड़कों पर लाना खतरनाक

एक ओर जहां कुछ लोगों का कहना है कि ये एक लापरवाही वाला काम है तो दूसरी ओर कुछ का कहना है कि इसके लिए जिगर होना चाहिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दोनों तरफ की सुरक्षा और देखभाल के लिए जंगली जानवरों को पालतू जानवर के रूप में रखने की सलाह नहीं दी जाती है। इन्हें सड़कों पर लाना बहुत खतरनाक है।


Topics: