Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी हटकर है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि प्रेमी-प्रेमिका स्टेज पर डांस परफॉर्म कर रहे हैं। फ्रेम में सबकुछ सामान्य सा नजर आता है कि तभी एक लड़का स्टेज के करीब पहुंचा और लड़की को छेड़ने लगा। वो लड़की को नोट पकड़ाता है और जबरन उसका हाथ चूमने की कोशिश करता है। ये देख प्रेमी गुस्से से लाल पड़ गया। उसने तुरंत प्रेमिका को पीछे खींच लिया और लड़के की तरफ हमलावर हो गया।
वहीं स्टेज पर विवाद होता है देख तुरंत डीजे बंद कर दिया और मामले को शांत करने की कोशिश की गई। मगर प्रेमी का गुस्सा शांत नहीं हुआ वो स्टेज पर ही बुरी तरह चिल्लाने लगा। वीडियो के आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है। हालांकि वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है।
वीडियो इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में नेटिजन इसपर कमेंट कर रहे हैं।