Viral Memes of 2023: दिनों से दिन लगे हुए हैं। इसी तरह साल भी बीत जाता है और एक नए साल से हर किसी को नई उम्मीदें जुड़ती नजर आती हैं। इसी के साथ बीते साल की खट्टी-मीठी यादें चाहे वह 'लप्पू सा सचिन' की बात हो या वर्ल्ड कप क्रिकेट हो, भी हमारा पीछा नहीं छोड़ती। ध्यान रहे, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के कथित सोशल मीडिया प्रेमी सचिन को लप्पू-झींगुर कहकर रबूपुरा की मिथिलेश भाटी ने खासी सुर्खियां बटोरी थी। ऐसे ही और बहुत से वाकये रहे, जिनमें चुटीला अंदाज देखने को मिला। इसके अलावा जब भारत के विभिन्न स्टेडियम्स में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया तो दुनियाभर में क्रिकेट का बुखार खूब चढ़ा। मैच के नतीजों, खिलाड़ियों की हरकतों और प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं तक सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई थी। अब जबकि साल 2023 विदाई लेने वाला है तो 2024 का स्वागत करने से पहले आइए बीते लम्हों को याद करें, जिन्होंने हमें सालभर गुदगुदाया।
वो 'लप्पू सा सचिन'...
खासा चर्चा में रहा बिल्लो बग्गे बिल्लेयां दा की करेगी...?
दिया गया कर्म का ज्ञान
देख रहा है न विनाेद, अब चंदा मामा दूर के नहीं रहे
आपका नाम क्या है...? ऑफिशियल रिप्लाई बना 'भूपेंद्र जोगी'
'जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव'
अधिकांश भारतीयों को करना पड़ा 'मोये मोये' का सामना