लोगों का टूटा दिल, दी श्रद्धांजलि
जानकारी मिलते ही लोग सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई वर्षों तक लाखों लोगों का मनोरंजन करने वाले चीम्स का जाना वाकई बेहद दुखद है। यहां पर बता दें कि सर्जरी की जानकारी सार्वजनिक करने के साथ ही शीबा इनु नस्ल के डॉग चीम्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसके स्वास्थ्य के बारे में लगातार अपडेट दिया जा रहा है। शुक्रवार को उसकी मौत की जानकारी ने कई लोगों का दिल तोड़ दिया।की जानी थी कीमोथेरेपी
इंस्टाग्राम पोस्ट में चीम्स के मालिक की ओर से यह जानकारी दी गई कि Viral Dog Cheems की कीमोथेरेपी का दिन और तारीख दोनों तय थी। इससे पहले ही उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद तत्काल उसकी आखिरी थोरैसेन्टेसिस सर्जरी की जा रही थी, लेकिन उसने ऑपरेशन टेबल पर ही दम तोड़ दिया। अगर यह सर्जरी सफल रहती तो उसकी कीमोथेरेपी की भी योजना था, लेकिन यह हो ना सका।मालिका ने की दुखी नहीं होने की अपील
चीम्स के चाहने वाले सोशल मीडिया पर शोक संवेदना जाहिर कर रहे हैं, जबकि डॉग के मालिक ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है कि शीबा इनु नस्ल के इस डॉग चीम्स ने कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की। कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आया। सच बात तो यह है कि उसका मिशन पूरा हो गया और वह दुनिया को अलविदा कह गया।इस खूबसूरत देश में कमाना चाहते हैं 71 लाख रुपये तो जल्द करें एप्लाई, 30 अगस्त है लास्ट डेट
---विज्ञापन---
8 साल पहले छा गया था लोगों के दिलों पर
---विज्ञापन---