Viral Post: आए दिन इंटरनेट पर कई वीडियोज सामने आते हैं ,जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें एक जाना माना यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर ने फ्री में मिलने वाले कैचअप को अलग-अलग फूड आउटलेट से कलेक्ट किया और उससे एक 2.5 का जार भर दिया है। यूट्यूबर का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सार्थक सचदेवा एक इंडियन इन्फ्लूएंसर और YouTuber हैं, जो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग फूट वीडियोज बनाते हैं। हाल ही में सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी वीडियो शेयर की है, जिसमें वो कई अलग-अलग फास्ट-फूड रेस्तरां से केचप के पैकेट इकट्ठा कर रहा है और 2.5 लीटर का जार भर रहा है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है और इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। यहां हम आपके लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं।
---विज्ञापन---
McDonald’s और KFC से फ्री कैचप
वीडियो में सचदेवा पुणे के एक मॉल में जाते हैं और मैकडॉनल्ड्स, केएफसी और आखिर में पिज्जा हट ये कैचप लेते दिखाई देते हैं। सचदेवा ने इस वीडियो को 'आहा टमाटर बड़े मज़ेदार’ कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये वीडियो ऑनलाइन काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो पर 334,470 लाइक्स आए हैं। इस वीडियो पर 1 करोड़ से व्यूज हैं।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें -मीटिंग ज्वाइन न करने पर CEO ने 99 कर्मियों को जॉब से निकाला, पोस्ट क्यों हो रही वायरल?