TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘मैंने सोचा नहीं था कि ये देखने को मिलेगा’, उपराष्ट्रपति ने की कानून व्यवस्था की तारीफ तो गदगद हुई यूपी पुलिस, देखिए वीडियो

Vice President praised law and order in UP: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के सीएम और कानून व्यवस्था की जमकर तारीफ की है।

Vice President praised law and order in UP: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंचे थे, जहां वह गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदीप धनखड़ ने यूपी के सीएम और यूपी की क़ानून व्यवस्था की जमकर तारीफ की। इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरी जिंदगी का वह बेहद सुखद पल था, जब मुझसे कहा गया कि मुझसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी बात बात करना चाहते हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सीएम कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि ये देखने को मिलेगा।  मुख्यमंत्री योगी जी ने देश और दुनिया में जो नाम हासिल किया है, उसके बावजूद मैंने यह नहीं सोचा था कि यह देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने थे तो प्रदेश के हालात क्या थे? कानून और विकास की दृष्टि से यह प्रदेश चिंता का विषय था! लोग बेहद हताश थे। उपराष्ट्रपति ने कहा अब यूपी बदल चुका है। लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए अब उत्तर प्रदेश रोल मॉडल बन चुका है। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया में कोई समस्या होती है, तो Law & Order के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को याद किया जाता है। उपराष्ट्रपति ने CM योगी को 'पर्सन ऑफ एक्शन' बताया। उपराष्ट्रपति के इस बयान पर उत्तर प्रदेश पुलिस गदगद हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि महोदय आपके प्रेरणादायी शब्दों से यूपी पुलिस परिवार उत्साहित है और हम आपका आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में यूपी पुलिस अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और प्रदेश को अपराध मुक्त,भयमुक्त बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है। वहीं सीएम योगी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति का आभार जताया और कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में उनके विजन के अनुरूप 'नया उत्तर प्रदेश' सेवा, सुरक्षा, सुशासन और विकास के सुपथ पर सतत गतिशील है।


Topics:

---विज्ञापन---