Uttarakhand: जंगल सफारी आनंद देती है और यह साहसिक लोगों का भी सफर माना जाता है। हालांकि, साहस तो तब बनता है जब जंगली जानवर नजदीक हो। अब जो एक वीडियो सामने आया है, उस फुटेज से बेहतर मानव-वन्यजीव संघर्ष का कुछ और नहीं हो सकता। हमने कई वीडियो देखे हैं कि जब मनुष्य वन्य जीवन के क्षेत्र में होते हैं तो वे बहुत स्वार्थी होते हैं। भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो साझा किया, जिसमें उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक गुस्से में बाघ को एक पर्यटक वाहन की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में गुस्से में बाघ को गुर्राते और कार के अंदर पर्यटकों को डराते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही बाघ नजदीक आया, पर्यटक चिंतित हो गए और ड्राइवर को गाड़ी रिवर्स करने के कहने लगे। आप उस हंगामे को सुन सकते हैं जब गुस्से में बाघ ने वाहन पर हमला करने की कोशिश की थी।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
नंदा ने ट्विटर पर क्लिप को कैप्शन दिया, ‘अगर हर निर्धारित समय पर लोग अपने अधिकार के तौर पर आपके घर में घुस आते हैं तो आप क्या करेंगे?’ यह क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गई है और इसपर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं।
(teamtapper.com)