1 फरवरी को मोदी सरकार संसद में यूनियन बजट पेश करने जा रही है। इस बार का बजट सरकार और जनता दोनों के लिए खास है। यह सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा। वहीं जनता को इससे बहुत सी उम्मीदें हैं। खासतौर पर मध्यम वर्ग को कर राहत की उम्मीद है और व्यापारी वर्ग को जीएसटी स्ट्रक्चर की उम्मीद है। फिलहाल सोशल मीडिया पर बजट को लेकर बहुत से मीम आ रहे हैं। ऐसे ही कुछ मीम को हम यहां लिस्ट कर रहे हैं।
बजट में मीडिल क्लास को राहत
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब और मध्यम वर्ग को आशीर्वाद देने के लिए हिंदू धन की देवी लक्ष्मी का आह्वान किया। मोदी ने नई दिल्ली में संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को उनका आशीर्वाद मिले।
ऐसे में उनके इन शब्दों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि बजट 2025 में मिडिल क्लास के लिए कर राहत मिल सकती है। जैसा कि हम जानते हैं कि पहले से ही, बजट पर मीम्स, चुटकुले और पोस्ट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ऐसे में बजट के एक्सपेक्टेशन के बारे में भी कुछ मीम सामने आए हैं। हम यहां ऐसे ही कुछ मीम को लिस्ट कर रहे हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं।
आयकर में कटौती
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, शनिवार को बजट पेश करेंगी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीतारमण व्यक्तिगत आयकर में कटौती करेंगी। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया, जो इस साल के बजट सत्र की शुरुआत थी।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि दो महीने पहले, हमने अपने संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया और कुछ दिन पहले, हमने 75 साल की अपनी यात्रा पूरी की। मैं सभी भारतीयों की ओर से बाबासाहेब अंबेडकर और संविधान समिति के सभी अन्य लोगों को नमन करती हूं।
यह भी पढ़ें- MedTech हिस्सेदारी को 10-12 प्रतिशत तक बढ़ाएगा भारत, MedTekon में बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल