शख्स ने Uber से बुक किया ऑटो, ड्राइवर निकला UPI ऐप Juspay का चीफ ग्रोथ ऑफिसर
Uber Auto Driver UPI App Juspay Chief Growth Officer Bengaluru: बेंगलुरु में एक अनोखा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक इंटरनेट यूजर की पोस्ट के मुताबिक, उसने उबर ऐप से ऑटो बुक किया था। समय पर ऑटो आया, यूजर ने राइड भी पूरी की, लेकिन आखिर में उसे पता चला कि जो ऑटो चला रहा है कि वो UPI ऐप Juspay का Chief Growth Officer है। इंटरनेट यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पूरी कहानी बयां की है।
इंटरनेट यूजर मनस्वी सक्सेना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे उबर ऑटो का ड्राइवर जसपे ऐप का चीफ ग्रोथ ऑफिसर निकला। यूजर ने बताया कि जसपे ऐप के चीफ ग्रोथ ऑफिसर शान एमएस उबर से पहले ऑटो ऐप 'Namma Yatri' में भी काम कर चुके हैं। मनस्वी ने लिखा कि ये पीक बेंगलुरु मोमेंट का एक एक्सपीरिएंस था। बता दें कि बेंगलुरु में आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं, जिसे 'पीक बेंगलुरु मोमेंट' के नाम से जाना जाता है।
कौन हैं शान एमएस?
शान एमएस के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वे IIM बेंगलुरु के स्टूडेंट रहे हैं, जहां से उन्होंने MBA की डिग्री ली है। वे पिछले दो साल से यूपीआई ऐप जसपे में काम कर रहे हैं। इससे पहले वे 2021 में फिनटेक फर्म में काम करते थे। उन्होंने अपने बायो में लिखा है कि यूपीआई ऐप जसपे को तेज पेमेंट, भरोसमंद सर्विस और किफायती बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मनस्वी सक्सेना ने ये पोस्ट 10 अक्टूबर को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था। उनके पोस्ट को अब तक करीब 70 हजार बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
एक इंटरनेट यूजर ने पोस्ट कर लिखा कि क्या शान एमएस के पास ड्राइवर का लाइसेंस था? एक अन्य यूजर ने पूछा कि आपको कैसे पता चला कि वे जसपे के चीफ ग्रोथ ऑफिसर हैं, जवाब में मनस्वी सक्सेना ने लिखा कि उन्होंने पूरी यात्रा के दौरान अपने बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया। राइड खत्म होने के बाद इस बारे में उन्होंने खुद बताया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि राइड के दौरान हमारी हल्की बातचीत हुई तो मैंने बातों-बातों में उन्हें बताया कि मेरा एक परिचित पहले जसपे में काम करता था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.