TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Viral Video: CPR देकर पिता की जान बचाई, मुंह से सांस देकर सांस लौटाई, ताजमहल देखने आए थे

Taj Mahal CPR Video Viral: एक बेटे ने खुद अपने पिता की जान बचाने का प्रयास किया, जिसमें वह सफल भी रहा। उसने पिता को CPR दिया। मुंह से मुंह लगाकर सांस दी।

Taj Mahal CPR Video
Man Saved Father Life By Giving CPR: वह चिल्लाता रहा, लेकिन कोई मदद करने को नहीं आया। एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंची। यह देखकर एक बेटे ने खुद अपने पिता की जान बचाने का प्रयास किया, जिसमें वह सफल भी रहा। उसने पिता को CPR दिया। मुंह से मुंह लगाकर सांस दी और उनकी जान बचा ली। घटना आगरा की है। ताजमहल के अंदर हुए वाकये की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बीमार बुजुर्ग को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डॉक्टरों ने उनकी जान खतरे से बाहर बताई है। डॉक्टरों के अनुसार, अगर थोड़ी और देर हो जाती तो उनकी जान चली जाती।  

तत्काल न मेडिकल हेल्प मिली, न एंबुलेंस आई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के राम राजू अपने बेटे और परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे। ताजमहल देखते-देखते राम राजू की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द उठा और वे नीचे गिर गए। यह देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार ने ताजमहल के अधिकारियों से मेडिकल हेल्प मांगी, लेकिन तत्काल मदद नहीं मिली। एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची। यह देखकर बेटे ने पिता राम राजू को बचाने का प्रयास किया। उसने पिता को CPR देना शुरू किया। दोनों हाथों से पिता की छाती को दबाया। इसके बाद मुंह से मुंह लगाकर सांस दीं। बेटा पिता को बार-बार उठाने का प्रयास करता रहा। परिजन भी उनके पैर रगड़ रहे थे। यह भी पढ़ें: Chhath के लिए बिहार जा रहे 60 यात्री, बीच सड़क बस धू-धू कर जली, Video में देखें कैसे बची जान?

वीडियो देखकर लोगों ने बेटे की वाहवाही की

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 2 से 3 मिनट के CPR के बाद राम राजू को सांस आ गई। उन्होंने आंखें खोलीं। यह देखकर परिवार ने राहत की सांस ली। उन्हें दवाई दी गईं। इस दौरान जुटी लोगों की भीड़ ने एक बेटे की अपने पिता की जान बचाने की इस कोशिश का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे देखकर लोग वाहवाही कर रहे हैं। यूजर्स ने कमेंट किया कि एक बेटे की सूझबूझ ने पिता की जान बचा ली, लेकिन मेडिकल हेल्प नहीं मिलने से निराशा हुई व्यवस्था देखकर, वह भी ताजमहल के अंदर। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि भगवान ऐसा बेटा सभी को दे। बता दें कि राम राजू का बेटा नेवी अफसर है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.