उधर अमेरिका में ‘नाटू-नाटू’ पर नाची टेस्ला की कारें, इधर राजमौली का आया धांसू रिएक्शन
वायरल वीडियो पर राजमौली ने दिया रिक्शन
Viral Video: अमेरिका में 'नाटू-नाटू' पर टेस्ला की कारें नाचने का वीडियो वायरल होने के बाद RRR के निर्माता एस एस राजमौली ने मंगलवार को उस पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, ऑस्कर में विजेता होने के बाद ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है। हर कोई अपने अंदाज में इस सॉन्ग को ट्रिब्यूट दे रहा है।
कारों की लाइटें जलती-बुझती नजर आईं
अमेरिका, न्यू जर्सी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पार्किंग लॉट में बड़ी संख्या में खड़ी टेस्ला की कारें गाने के बोल पर थिरकती नजर आ रही हैं। वीडियो में कारों की लाइटें गाने के बोल के साथ जलती और बुझती नजर आ रही हैं।
राजमौली ने कहा अभिभूत हूं
इसी वीडियो पर राजमौली ने ट्वीट कर लिखा-'Truly overwhelmed by this tribute to #NaatuNaatu from New Jersey ! Thank you @vkkoppu garu, #NASAA, @peoplemediafcy and everyone associated with this incredible and ingenious @Tesla Light Show...:) It was a stunning show. #RRRMovie @elonmusk
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.