Bihar Assembly Video Viral: बिहार विधानसभा में NDA के नेतृत्व वाली सरकार ने बहुमत साबित कर लिया है। पिछले 15 दिनों से हल रही राजनीतिक हलचल पर विराम लग गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार और बीजेपी पर कई बड़े हमले किए लेकिन जिस वक्त सदन में तेजस्वी यादव बोल रहे थे, उसी वक्त उनके पीछे बैठे उनके ही विधायक खैनी खा रहे थे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेजस्वी यादव सरकार पर जोरदार हमले कर रहे हैं लेकिन उनके पीछे बैठे राजद विधायक खैनी खा रहे हैं। तेजस्वी यादव बोल रहे थे तो कैमरे का फोकस उन्हीं के ऊपर था। ऐसे में तेजस्वी के पीछे बैठे विधायक खैनी खाते हुए कैद हो गए।
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तेजस्वी यादव और राजद की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। एक ने लिखा कि विधानसभा में बैठकर खैनी खा रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे मूवी देखने गए हैं। कम से कम सदन की गरिमा का तो ख्याल रखना चाहिए।
एक अन्य ने लिखा कि सरकार बचे चाहे जाए लेकिन ये "खैनी" रहनी चाहिए. एक ने लिखा कि क्या करें? सरकार तो आती जाती रहेगी, खैनी खाना भी छोड़ दें ? एक अन्य ने लिखा कि सरकार जाए तो जाए लेकिन खैनी ना जाने पाए। एक ने लिखा कि खैनी की तलब होती ही ऐसी है, मंच हो या विधानसभा लोग खुद को रोक नहीं पाते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘नहीं संभल रही लोकप्रियता’, एल्विश यादव के वायरल वीडियो पर भड़के लोग
बता दें कि फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार को बहुमत मिल गया है। सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े वहीं वोटिंग के दौरान विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। सदन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम पुरानी जगह पर आ गए हैं, हमेशा के लिए आ गए हैं।
हम किसी को नुकसान नहीं करेंगे। सभी के हित में काम करेंगे।