सोशल मीडिया पर सास बहू की वीडियो बहुत तेजी से वायरल होती है। इस रिश्ते में जहां कभी कभी मस्ती-मजाक भी देखने को मिल जाता है वहीं कई बार महाभारत भी देखने को मिलती है। हाल में एक सास-बहू का वीडियो सामने आया है, जिसमें सास बहू को बर्तन धोने के काम पर लगाती है और उसके बगल में ही बैठ जाती है।
ये वायरल वीडियो रील्स की बताई जा रही है। सास-बहू साथ में मिलकर रिल बना रहे हैं। कई घरों में देखा गया है कि सास-बहू पर हुकुम करते नजर आती है। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस रिल्स को शूट किया गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे की सास-बहू को बर्तन धोने का काम देती है और बेलन लेकर वही बैठ जाती है। दुल्हन भी कहां चुप बैठेने वाली थी वो भी गाना गाकर सास को ताने मारते नजर आती है।
देखें वीडियो
[embed]http://
इस वायरल वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं और हंस रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘जब दुल्हन घर के कामों से थक जाए।’