TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Viral Video: जवानों का अनोखा जज्बा, हाड कपांती ठंड में इस पंजाबी गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो 

Viral Video: कहते हैं कि भारतीय कितनी भी विषम परिस्थतियों में क्यों न हों वह उससे बाहर निकलने का कुछ न कुछ जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं। इसी तरह बर्फ और हाड कपांती ठंड में ड्यूटी दे रहे जवानों ने खुद को गर्म रखने व हालतों से जीतने का रास्ता ढूंढ लिया। सोशल मीडिया पर […]

डांस करते जवान
Viral Video: कहते हैं कि भारतीय कितनी भी विषम परिस्थतियों में क्यों न हों वह उससे बाहर निकलने का कुछ न कुछ जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं। इसी तरह बर्फ और हाड कपांती ठंड में ड्यूटी दे रहे जवानों ने खुद को गर्म रखने व हालतों से जीतने का रास्ता ढूंढ लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडिया जमकर वायरल हो रहा है। इस Viral Video में सेना के कुछ जवान बर्फ में काला चश्मा लगाकर पंजाबी गाना काला चश्मा जचदा है पर डांस कर रहें हैं। https://www.instagram.com/tv/Ck5Kmx7DiLa/?utm_source=ig_web_copy_link दरअसल, इस Viral Video में सेना के कुछ जवान किसी पहाड़ पर हैं। पहाड़ पर कई फीट तक बर्फ पड़ी हुई दिख रही है। बर्फ और माइनस डिग्री तापमान में यह जवान एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। यह सभी एक रिदम में डांस कर रहें हैं। यह गाना पंजाबी सिंगर अमर अर्शी का तेनु काला चश्मा, तेनु काला चश्मा जचदा ऐ जचदा ए....है। Viral Video में लोगों को इन जवानों का डांस बेहद पसंद आ रहा है। बड़ी संख्या में लोग इसे देख रहें हैं। लोग इन जवानों के जज्बे को सलाम कर रहें हैं। कुछ लोग इनके टेलेंट को पसंद कर रहें हैं। वीडियो में यह कुल आठ जवान दिख रहें हैं जाम ठंड की चिंता किए बिना जमकर डांस, छलांग मारना व बेहद बढ़िया डांस स्टैप कर रहें हैं। वीडियो को देखने में ऐसा लग रहा है कि इन जवानों ने अपने डांस स्टैप में उन्हें सिखाई गई पीटी और ड्रिल को भी बेहद खुबसूरती से शामिल किया है। जिससे डांस के बीच में उसका पता ही नहीं चल रहा है। केवल 40 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  


Topics:

---विज्ञापन---