Madhya Pradesh Groom Collapses On Horse : मध्य प्रदेश से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। शादी की खुशियां अचानक से मातम में बदल गईं। एकाएक ढोल नगाड़े बजने बंद हो गए और चारों ओर शांति छा गई। वरमाला से पहले ही दूल्हे की सांसें रुक गईं और उसकी घोड़ी पर बैठे-बैठे ही मौत हो गई। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
यह मामला एमपी के श्योपुर का है, जहां एक दुल्हन की डोली उठने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हा प्रदीप जाट घोड़ी पर चढ़ा और बाराती झूमने नाचते हुए जाट छात्रावास पहुंचे, जहां दुल्हन के घर वालों बारातियों का इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढे़ं : Indore News: अनजाने में मछली का ये अंग खाते बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
घोड़ी से नीचे गिरते ही दुल्हे के पास बारातियों की भीड़ जुट गई और मंडप में अफरातफरी मच गई। ढोल नगाड़े बंद हो गए और लोग रोने लगे। इस घटना को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।