Seema Haider Viral Video: प्यार की खातिर पाकिस्तान की सरहदों को लांघ हिंदुस्तान आई सीमा हैदर (Seema Haider) तो सेलिब्रिटी से भी ज्यादा चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके वीडियो आते रहते हैं जो हाल ही में सीमा के एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पांचवें बच्चे का जिक्र कर रही हैं और बता रही हैं की पाकिस्तान में उनकी कैसी हालत होती थी।
सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं सीमा
सीमा हैदर को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही थीं कि वो सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं। हालांकि शुरुआत में तो सीमा ने इस बात को छिपाकर रखा लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात को रिवील कर दिया है कि वो सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं। उन्होंने बड़ी खुशी के साथ इस बात को लोगों को बताया।
यह भी पढ़ें: नाबालिग से रेप केस में 27 साल बाद अनोखा फैसला
पाकिस्तान में मैं चल भी नहीं पाती थी
सीमा हैदर ने पाकिस्तान में अपनी दयनीय हालत के बारे में भी बात की और कहा कि वहां पर उनकी हालत खराब थी। सीमा ने कहा कि यहां उनका हर महीने 2 किलो वजन बढ़ रहा है। लेकिन पाकिस्तान में मैं चल भी नहीं पाती थी। मुझे चक्कर आते थे और मैं बिल्कुल सूख जाती थी। उन्होंने कहा कि उन्हें वहां बहुत कमजोरी फील होती थी क्योंकि वो वहां सारा काम खुद करती थीं।
[videopress fOFi4uFK]
पांचवें बच्चा है लेकिन पहले बच्चे की तरह रखते हैं
सीमा हैदर ने कहा कि भारत में सचिन मीणा के परिवार में सब मेरा बहुत सपोर्ट करते हैं। हालांकि ये मेरा 5वां बच्चा है, लेकिन सचिन के परिवार वाले ऐसे ट्रीट करते हैं जैसे ये मेरा पहला बच्चा है। मेरा बहुत ध्यान रखा जाता है, मेरी केयर करते हैं। सीमा ने ये बात कई बार कही है कि वो भारत में आकर काफी खुश हैं।
यह भी पढ़ें: टांके की जगह फेविकॉल लगाने वाली नर्स पर एक्शन, सरकारी अस्पताल में बड़ा ब्लंडर