Ram temple inauguration: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। अयोध्या में भव्य उत्साह की तैयारी हो रही है। लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इधर अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार हो रहा है तो वहीं राम के ससुराल में भी जबरदस्त जश्न की तैयारी चल रही है।
माता सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था, जनकपुर आज के नेपाल में है। जब से भगवान राम के मंदिर बनने की शुरुआत हुई है, तब से ही नेपाल के जनकपुर में भी लोगों में खुशी है। अब जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है तो जनकपुर में उत्सव का माहौल है। यहां कई तरह के उत्सव, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जनकपुर के राजा जनक की पुत्री सीता का दूसरा नाम जानकी है। जनकपुर काठमांडू से 220 किलोमीटर और अयोध्या से लगभग 500 किलोमीटर पूर्व में है। नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि ने कहा कि माता जानकी का विवाह भगवान श्री राम से हुआ था। हम बहुत उत्साहित और गौरवान्वित हैं कि प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।
वहीं जनकपुर के धनुषा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक राम आशीष यादव ने बताया कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामायण पर आधारित कई स्टेज शो होंगे और 22 जनवरी को जानकी मंदिर में 1,25,000 दीपक जलाने की योजना है। भगवान राम और सीता की शानदार आरती होगी।
यह भी पढ़ें : कौन हैं चार शंकराचार्य, अयोध्या मंदिर को लेकर जिनके नाम पर हो रही चर्चा
इतना ही नहीं, जानकी मंदिर के मुख्य पुजारी तपेश्वर दास ने बताया कि जानकी मंदिर की तरफ सोना, चांदी समेत 3000 हजार से अधिक उपहार अयोध्या भेजे गए हैं। सड़क मार्ग से ये उपहार अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। भारत के कई क्षेत्रों में लोग सड़क किनारे खड़े होकर इन उपहारों का स्वागत कर रहे हैं और फूल बरसा रहे हैं।