Video: रायबरेली पुलिस का गजब खेल, 7 लाख लौटाने आया तो भेजा जेल, 12 दिन बाद छूटा
Raebareli Police : उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे एक से बढ़कर एक हैं। कभी एनकाउंटर को लेकर सवालों के घेरे में रहती हैं तो कभी बेकसूरों को फंसाने, अटपटे केस और वसूली में लिप्त मिलती है। अब हाल ही की एक घटना को ले लीजिए। मामला रायबरेली का है, यहां एक शख्स नोटों से भरा बैग लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा तो पुलिसवालों ने उसे ही जेल में डाल दिया। इसके बाद जब मामला खुला तो पुलिसवालों की शर्मनाक करतूत सामने आई।
जमुनीपुर चरुहार निवासी गौरव उर्फ दीपू को लूट के मामले में गदागंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जब धरना प्रदर्शन किया तो मामले की जांच करने की बात कही गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जब जांच पूरी हुई तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। जांच में पता चला कि थाने के पुलिसकर्मियों ने वाह वाही के लिए उसी शख्स को जेल भेज दिया था, जो सड़क के किनारे पड़े बैग को लेकर पुलिस को देने पहुंचा था।
गौरव को रास्ते किनारे पड़ा एक बैग मिला, जिसमें नोट भरे हुए थे। जैसे ही गौरव इसे लेकर थाने पहुंचा तो पुलिसवालों ने इसे ही लुटेरा बताकर जेल में डाल दिया। करीब 12 दिन तक वह जेल में रहा और बाद में बेगुनाह निकला। पुलिस की ही जांच में सामने आया है कि गौरव कोई लुटेरा नहीं था बल्कि उसे सच में सड़क किनारे रुपये से भरा बैग मिला था। लेकिन पुलिस तो वाह वाही की भूखी निकली, उसने बिना किसी शुरूआती जांच के जल्दबाजी में गौरव को ही जेल में डाल दिया।
जेल से बाहर आने के बाद गौरव ने जब आपबीती बताई तो सबके कान खड़े हो गए। कैसे पुलिस केस सॉल्व करने का दिखावा करने के लिए बेगुनाह को फंसाती है। गौरव ने बताया कि मुझे दो दिन थाने में रखने के बाद रात में जंगल ले गए और वहां बैग के साथ मेरा वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद मुझे फंसा दिया। मैंने कुछ गलत नहीं किया था। गौरव ने बताया कि वह RO का पानी लेने जा रहे थे, उसकी वक्त रास्ते में उन्हें बैग मिला था। प्रधान के कहने पर वह बैग लेकर थाने पहुंचा था।
यह भी पढ़ें : वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकता बच्चा कैमरे में कैद, वीडियो देख भड़क गए लोग
वहीं पुलिस का कहना है कि गौरव ने बैग को लेकर जानकारी नहीं दी , इससे उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। कोई गुनहगार बख्शा नहीं जायेगा और बेगुनाह को सजा नहीं दी जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.