TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Sharda Sinha के घर से आईं ताजा तस्वीरें और वीडियो, CM नीतीश समेत पहुंची लोगों की भीड़

Sharda Sinha Last Rites : लोक गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुका है। गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Sharda Sinha Last Rites : बिहार की स्वर कोकिला कही जाने वालीं शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना पहुंच चुका है। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा और फिर गुरुवार को शारदा सिन्हा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। मंगलवार की रात को 9 बजकर 20 मिनट पर शारदा सिन्हा का निधन हो गया था। छठ के मौके पर शारदा सिन्हा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में शारदा सिन्हा ने मंगलवार रात के 9 बजकर 20 मिनट पर आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थीं। सोमवार की रात को उनकी तबीयत अचानक फिर खराब हो गई। इसके चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। शारदा सिन्हा को छठ और लोक गीतों के लिए जाना जाता है। छठ के मौके पर ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नीतीश कुमार शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत लोगों की भारी भीड़ देखने मिली है। पटना से कई वीडियो और वीडियो सामने आए हैं। आइये देखते हैं। शारदा सिन्हा के निधन पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा है, "बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित स्व० शारदा सिन्हा जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। उनके पार्थिव शरीर को वायुयान से पटना लाने और सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।"


Topics:

---विज्ञापन---