Pakistan Election Result: पाकिस्तान में नई सरकार के वोटिंग हो चुकी है और अब मतों की गिनती चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे, बताया जा रहा है कि एक सीट से वह चुनाव हार गए हैं जबकि दूसरी सीर से चुनाव जीतने में उन्हें कामयाबी मिली है।
शुरुआत रुझान में दावा किया गया कि नवाज शरीफ एक महिला कैंडिडेट से चुनाव हार रहे हैं। नवाज शरीफ का मुकाबला यास्मीन राशिद से था, लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नवाज शरीफ यह मुकाबला जीत गए हैं। हालांकि दूसरी सीट एनए-15 मनसेहरा से नवाज शरीफ को PTI समर्थित उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप से करारी हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान के चुनाव पर सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि नवाज शरीफ को चुनाव जिताने के लिए कई तरह से हेराफेरी की गई है। सेना और चुनाव आयोग से जुड़े लोगों ने फर्जी वोट डाले, नवाज शरीफ को चुनाव हारता देख फर्जी मतदान कराये जाने का भी आरोप लगाया जा रहा है।
नवाज शरीफ की पार्टी की 150 सीट कंफर्म!
नवाज शरीफ और उनके समर्थकों पर धांधली करने का आरोप लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर मीम शेयर कर रहे हैं ।