Old film special effects: पठान मूवी में दिखाए स्पेशल इफेक्ट्स की इन दिनों काफी तारीफ हो रही है। इससे पहले बाहुबली हो या फिर शमशेरा कई हिंदी फिल्मों में गजब के स्पेशल इफेक्ट्स दिखाए गए थे। आज कल इन इफेक्ट्स को क्रिएट करने के लिए कई कंपनी और प्रोडक्शन हाउस बन गए हैं। लेकिन आज से करीब 100 साल पहले जब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की शुरूआत हुई थी तो यह स्पेशल इफेक्ट्स कैसे किए जाते थे आइए आपको एक वीडियो के माध्यम से दिखाते हैं।
कैमरे को उल्टा किया तो लगता था पहाड़ चढ़ रहा अभिनेता
वायरल वीडियो में रेलगाड़ी के धुंए के लिए स्टेल के स्टैंड पर कुछ ज्वलशील पदार्थ डालकर धुंआ निकालते हुए दिख रहा है। वहीं, पहाड़ पर चढ़ने के सीन के लिए कैमरा को उल्टा कर उसका पिक्चराइजेशन किया गया। इस वीडियो पर अब तक 491.8K views हो चुके हैं। 23.1K लोग इसे लाइक कर चुके हैं। नेटिजन्स इस वीडियो को बेहद क्रियोसिटी के साथ देख रहे हैं। वीडियो को अपने दोस्तों में शेयर कर रहे हैं।.
औरपढ़िए -मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें