TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

ना बाथरूम, ना किचन और किराया 1 लाख रुपए महीना; देखिए NY के ‘सबसे छोटे’ घर का वीडियो!

‘Tiniest’ New York Apartment : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का दिखा रहा है कि न्यू यॉर्क में एक ऐसा घर है, जिसमें ना तो किचन है और ना ही बाथरूम है लेकिन उसका किराया लगभग एक लाख रुपए महीना है। इस घर को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

न्यूयॉर्क का 'सबसे छोटा' अपार्टमेंट
‘Tiniest’ New York Apartment : दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जहां किराए पर घर लेने के लिए काफी पैसे खर्च करना पड़ते हैं। अमेरिका में एक ऐसी जगह है, जहां एक लाख रुपए में एक छोटा कमरा किराए पर मिलता है। हैरानी की बात ये है कि इस कमरे में ना तो कोई बेड है और ना ही कोई किचन है। किराए पर मिलने वाले एक ऐसी ही एक कमरे का वीडियो वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर @Realtoromer नाम के यूजर ओमर लैबॉक एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने मैनहट्टन में मौजूद "सबसे छोटे अपार्टमेंट" दिखाया। इस अपार्टमेंट का किराया 1200 डॉलर (लगभग 99,482 रुपए) प्रति महीना है। हालांकि घर का वीडियो देखकर कई लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

एक कमरे का अपार्टमेंट!

वीडियो में ओमर लैबॉक ने बताया कि यह मैनहट्टन का सबसे छोटा अपार्टमेंट है। एक कमरे में ही यह पूरा अपार्टमेंट है। यहां कुछ बनाकर खा नहीं सकते क्योंकि किचन ही नहीं है। इसमें कोई बाथरूम नहीं, बस एक कमरा है। इसके बाद उन्होंने दिखाया कि इस कमरे का बाथरूम कहां है। दरअसल एक लाख रुपए प्रतिमाह किराए वाले इस घर का बाथरूम कमरे से दूर एक गलियारे में बना हुआ है। ओमर लैबॉक का वीडियो इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से अधिक बार देखा गया और सोशल मीडिया पर यूजर इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : ट्रेन में चढ़े किन्नरों ने मचाया उत्पात, यात्रियों को पीटा; रेलवे का जवाब पढ़ पकड़ लेंगे माथा लोगों के कमेंट्स एक ने लिखा कि अगर इसमें बाथरूम और किचन नहीं है तो ये अपार्टमेंट कैसे हो गया? इस तरह झूठ बोलना बंद करें। एक ने लिखा कि क्या ये लीगल है? इस पर कोई कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं हुई अभी तक? एक ने लिखा कि ये किराए वाला कमरा है ना कि अपार्टमेंट है लेकिन किराया बहुत ज्यादा है।


Topics:

---विज्ञापन---