TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

‘वैष्णोदेवी से लेकर कामाख्या मां तक’, नवरात्रि के पहले दिन यहां करें दर्शन

Shardiya Navratri 2024 : नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी हैं, पहले दिन माता मां शैलपुत्री की आराधना हो रही है। वैष्णोंदेवी, मुम्बादेवी समेत मां कामाख्या देवी मंदिर समेत देश तमाम प्रमुख मंदिरों के दर्शन आप यहां कर सकते हैं।

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी हैं। पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मंदिरों और पांडालों में माता की पूजा ही रही है। नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन देवी मां पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। माता के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मां वैष्णोदेवी, माता कामाख्या मंदिर समेत देश के बड़े मंदिरों के दर्शन आप यहां कर सकते हैं।

मां वैष्णों देवी मंदिर

मानसा देवी मंदिर, हरिद्वार

मां कामाख्या मंदिर, असम

मानसा देवी मंदिर, पंचकुला

श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर

अलोपी संकरी देवी शक्ति पीठ मंदिर, प्रयागराज

अष्टभुजी मंदिर, वाराणसी

बड़ी देवकाली, अयोध्या

श्री आध्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर, दिल्ली

मुम्बादेवी मंदिर, मुंबई

झंडेवालान मंदिर, दिल्ली

पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, तीसरे दिन- मां चंद्रघंटा की पूजा, चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा, पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा, छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा, सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा, आठवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा, नौवें दिन मां महागौरी की पूजा और 12 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन दुर्गा विसर्जन किया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---